National

मणिपुर के शर्मनाक वीडियो के बाद टॉप ट्रेंडिंग में #नरेंद्र_मोदी_इस्तीफा_दो

मणिपुर के वायरल वीडियो के बाद देश में आक्रोश, सोशल मीडिया पर PM मोदी के इस्तीफे की मांग

नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) मणिपुर में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। सोशल मीडिया पर दो महिलाओं को सड़क पर नग्न अवस्था में घुमाये जाने और उसके बाद गैंगरेप की खबर से देश भर में आक्रोश है। वीडियो वायरल होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहली बार मणिपुर पर बयान सामने आय़ा है। वहीं सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री से इस्तीफे की मांग हो रही है।

गुरुवार सुबह ट्विटर पर हैशटैग #नरेंद्र_मोदी_इस्तीफा_दो टॉप ट्रेंड में रहा। कहा जा रहा है कि मणिपुर में हिंसा को दो महीने से ज्यादा हो चुका है और इस तरह के कृत्यों को अब बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। प्रधानमंत्री ने चुप्पी भी तोड़ी लेकिन वे यह नहीं बता पा रहे की हिंसा का दौर कब रुकेगा?

वहीं इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मेरा दिल दर्द से भरा है, अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मणिपुर की बेटियों के साथ जो हुआ उसे कभी माफ नहीं किया जा सकता। मणिपुर को लेकर मेरा दिल दर्द और गुस्से से भरा हुआ है। इस घटना से पूरे देश के लोग शर्मिंदा हैं। मैं लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। कानून अपना काम करेगा।

वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने भी इसे शर्मनाक कृत्य बताया था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सवाल उठाये थे। प्रियंका गांधी ने कहा था- मणिपुर से आ रही महिलाओं के खिलाफ यौन हिंसा की तस्वीरें दिल दहला देने वाली हैं। केंद्र सरकार, प्रधानमंत्री जी आखिर मणिपुर की हिंसक घटनाओं पर आंख मूंद कर क्यों बैठे हैं? क्या इस तरह की तस्वीरें और हिंसक घटनाएं उन्हें विचलित नहीं करतीं?

गौरतलब है कि मणिपुर में दो महीने से जारी हिंसा के बीच बेहद शर्मनाक तरीके से दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर सड़क घुमाया गया। इस दौरान महिलाओं से भीड़ के साथ छेड़छाड़ भी करती रही। घटना इंफाल से लगभग 35 किलोमीटर दूर कांगपोकपी जिले की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि 4 मई को भीड़ ने इस शर्मनाक कृत्य को अंजाम दिया लेकिन इंटरनेट बैन होने के कारण यह वीडियो तब सामने नहीं आ सका था। महिलाओं से गैंगरेप किये जाने का भी आरोप है।

Back to top button