MP

मंदसौर किसान हत्याकांड में सरकार दोषी नहीं तो क्यों सार्वजनिक नहीं की जांच रिपोर्ट?

मुख्यमंत्री शिवराज के आरोप पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ का पलटवार

भोपाल (जोशहोश डेस्क) प्रदेश विधानसभा के चुनावी साल में मंदसौर किसान हत्याकांड एक बार फिर सियासी सुर्ख़ियों में हैं। किसान हत्याकांड की छठवीं बरसी पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने पुलिस की गोलियों से शहीद हुये किसानों को श्रद्धांजलि दी वहीं मुख्यमंत्री शिवराज ने कमलनाथ पर लाशों पर सियासत करने के आरोप लगाए। अब कमलनाथ ने CM शिवराज के बयान पर पलटवार किया है।

कमलनाथ ने CM शिवराज और भारतीय जनता पार्टी की सोच को किसान विरोधी करार देते हुए कहा कि अगर मंदसौर में किसानों की हत्या आपकी सरकार के इशारे पर नहीं की गई तो फिर आज तक मंदसौर किसान हत्याकांड की जांच रिपोर्ट आपने सार्वजनिक क्यों नहीं की? मंदसौर और पूरे प्रदेश के किसानों के खिलाफ आप हमेशा काम क्यों करते हैं?

साथ ही कमलनाथ ने कहा कि आप मुझसे पूछते है कि मैं किसानों के बीच गया या नहीं गया? मध्य प्रदेश का किसान आपसे पूछता है कि आप ओलावृष्टि में क्यों नहीं आए? आपने समय पर खाद और बीज क्यों उपलब्ध नहीं कराया? कांग्रेस सरकार ने जो किसान कर्ज माफी की थी उसे आपने क्यों बंद कर दिया? एक बात याद रखिए कांग्रेस सर्व समाज और किसानों की पार्टी है। हम किसानों की सेवा के लिए राजनीति करते हैं और हमेशा करते रहेंगे। भाजपा की तरह झूठे नारियल फोड़ना, गाल बजाना और झूठ की मशीन को डबल स्पीड पर चलाना हमारा काम नहीं है।

इससे पहले कमलनाथ ने मंदसौर में एक बड़ी जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा था कि यहां आकर इतना ही कहना चाहता हूं, प्रदेश की तस्वीर आप सबके सामने हैं, हमारा प्रदेश कृषि पर आधारित है। 70 प्रतिशत किसान कृषि क्षेत्र से जुड़ा हुआ है, लेकिन कृषि कार्य ही चौपट होगा तो किसानों का क्या होगा। हमारे किसानों के बच्चे अच्छी पढाई कर सकते हैं, अच्छे कपड़े पहन सकते है। जब किसानों की जेब में पैसा हो, न्याय के लिए आवाज उठा रहे किसान जिन पर गोलियां बरसा दी गई उन्हें प्रणाम करता हूं। ये किसान यहां के लिए नहीं पूरे प्रदेश के लिए लड़ाई लड़ रहे थे।

कर्जमाफी योजना के अलावा शिवराज सरकार की कथनी करनी को लेकर कमलनाथ ने जनसभा में बताया कि मेरी सरकार ने मंदसौर में एक लाख 1000 किसानों का कर्जा माफ किया था। यह तो पहली किस्त थी, पांच महीने रुक जायें, दूसरी किस्त चालू करेंगे। हम किसानों का कर्जा माफ करेंगे। शिवराज सिंह को आज बहने याद आ रही हैं, नौजवान याद आ रहे है। उन्होंने 18 साल में प्रदेश को चौपट प्रदेश, हड़ताल प्रदेश और भ्रष्टाचार प्रदेश बना दिया। आज उनको शासकीय कर्मचारी याद आ रहे हैं, वे अपने पाप को धोना चाहते हैं।

Back to top button