सीधी हादसा: सड़क को दोष देने पर भड़के PWD मंत्री, बोले-भ्रष्टतंत्र को बचाने कुतर्क न दें
मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि हादसे के लिए खराब सड़क को दोष देना भ्रष्टतंत्र को बचाने की कोशिश है।
भोपाल (जोशहोश डेस्क) सीधी बस हादसे का कारण खराब सड़कों को बताए जाने पर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव (Gopal Bhargava) भड़क गए। मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि हादसे के लिए खराब सड़क को दोष देना भ्रष्टतंत्र को बचाने की कोशिश है। मंत्री भार्गव ने बसों में ओवरलोडिंग पर भी सवाल उठाया।
एक इंटरव्यू में पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि अब तक किसी मंत्री या अधिकारी ने हादसे के लिए सड़क को दोषी नहीं ठहराया है। हालांकि वहां सड़क कैसी है इसकी मुझे जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि मेरी घोर आपत्ति है कि भ्रष्टतंत्र के एक पाए को बचाने के लिए इस तरह की बात कही जा रही है। मैं इस तर्क को सहीं नहीं मानता। घटना के सही कारणों की तलाश होनी चाहिए।
उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर तीस सीटों की क्षमता वाली बस में 60 सवारी क्यों भरी गई? इतनी सड़कें हिंदुस्तान भर में ख़राब हैं तो क्या ऐसी दुर्घटनाये होती रहती हैं?
गोपाल भार्गव का यह बयान सरकार के विभागीय टकराव को भी सामने ले आया है। कल ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने हादसे की समीक्षा बैठक लेते हुए परिवहन और मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम के अधिकारियों को जिम्मेदार बताते हुए हटा दिया था।
मुख्यमंत्री शिवराज ने बैठक में दो टूक कहा था कि 32 सीटों की बस में 62 लोग सवार थे तो प्रशासन क्यों नहीं चेता? और सड़क के मेंटनेंस की जिम्मेदारी सड़क विकास निगम की थी तो मेंटेनेंस क्यों नहीं किया गया? इसके लिए अफसर दोषी हैं।