फ्री में रेडमेसिविर, अब मध्यप्रदेश के पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का पोस्टर वायरल
मध्यप्रदेश भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह द्वारा फ्री में रेडमेसिविर के वितरण का पोस्टर वायरल हो रहा है।
भोपाल (जोशहोश डेस्क) कोरोना की गंभीर स्थिति के बीच रेमडेसिविर इंजेक्शन की मारामारी बनी हुई है। वहीं अब मध्यप्रदेश भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह (Rakesh singh) द्वारा फ्री में रेडमेसिविर के वितरण का पोस्टर वायरल हो रहा है। हाल ही में गुजराज भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीआर पाटिल द्वारा निशुल्क रेडमेसिविर बांटे जाने का मुद्दा सुर्खियों में रहा था। राकेश सिंह जबलपुर से भाजपा सांसद भी हैं।
यह भी पढ़ें- जानिए क्यों दिव्य भास्कर ने छापा गुजरात BJP अध्यक्ष का मोबाइल नंबर, हो रही तारीफ
वायरल पोस्टर में लिखा है सांसद राकेश सिंह द्वारा रेडमेसिविर इंजेक्शन का निशुल्क वितरण। पोस्टर की भाषा के मुताबिक इन्हें भाजपा की जबलपुर इकाई द्वारा जारी किया गया है। वहीं एक अन्य पोस्टर में दो इंजेक्शन के साथ भी सांसद द्वारा निशुल्क वितरण का संदेश दिखाई दे रहा है।
वायरल होने के बाद सोशल मीडिया में सवाल उठ रहा है कि आखिर भाजपा नेताओं के पास ही क्यों रेडमेसिविर इंजेक्शन मिल रहे हैं?
गौरतलब है कि कोरोना से गंभीर संक्रमित मरीजों के लिए रेडमेसिविर बेहद प्रभारी है। बाजार में इसकी जबर्दस्त कमी के चलते मेडिकल स्टोर्स पर लंबी लंबी लाइनें तक देखी गई है। रेडमेसिविर की कालाबाजारी की ख़बरें भी आमने आ रहीं हैं। इंदौर में तो इसकी बेहद कमी दिखाई दी थी।