हमारे गृहमंत्री: 10 दिन में 126 Tweet, पश्चिम बंगाल पर 103, कोरोना पर एक भी नहीं
जोशहोश मीडिया ने 8 अप्रैल से 17 अप्रैल तक की अवधि में गृहमंत्री अमित शाह के ट्विटर अकाउंट की पड़ताल की।
भोपाल (जोशहोश डेस्क) देश में कोरोना नए मरीजों और मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन को लेकर मारामारी का आलम है। बीते दस दिनों में हालात भयावह हो चुके हैं। यहां तक कि कोरोना ने बहुप्रचारित गुजरात माॅडल तक की कलई खोल दी है। वहीं गुजरात की गांधीनगर सीट से सांसद और देश के गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah ) पश्चिम बंगाल में भाजपा की जीत के लिए पूरी ताकत लगा रहे है। बीते दस दिनों में उनके आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से 126 ट्वीट किए गए इनमें 103 ट्वीट पश्चिम बंगाल चुनाव प्रचार से संबंधित हैं। इस अवधि में गृहमंत्री अमित शाह ने कोरोना को लेकर प्रधानमंत्री के 4 ट्वीट को केवल रिट्वीट किया है।
जोशहोश मीडिया ने 8 अप्रैल से 17 अप्रैल तक की अवधि में गृहमंत्री अमित शाह के ट्विटर अकाउंट की पड़ताल की। इस अवधि में अमित शाह के ट्विटर अकाउंट से कुल 126 ट्वीट किए गए। इनमें से 103 पश्चिम बंगाल चुनाव प्रचार को लेकर थे। इन ट्वीट में अमित शाह ने चुनाव प्रचार के दौरान रैलियों, रोड शो और अन्य चुनावी गतिविधियों को शेयर किया।
बड़ी बात यह है कि इस पूरी अवधि में अमित शाह ने एक भी ट्वीट कोरोना पर नहीं किया और न ही गुजरात में कोरोना के बिगड़ते हालातों पर उन्होंने कोई ट्वीट किया।
कोरोना को लेकर अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जिन चार ट्वीट को रिट्वीट किया, उनमें पहला ट्वीट प्रधानमंत्री की कोविड की समीक्षा को लेकर था वहीं दूसरा ट्वीट टीका उत्सव के आरंभ के दौरान किए आग्रह का था। इसके अलावा अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उन दो ट्वीट को भी रिट्वीट किया जिसमें उन्होंने कुंभ प्रतीकात्मक रखने का अनुरोध किया था।
आइए तिथिवार जानते हैं अमित शाह के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर किस तरह पश्चिम बंगाल चुनाव छाया रहा और कोरोना दरकिनार रहा-
17 अप्रैल- अमित शाह ने 14 टवीट किए। इनमें से 13 बंगाल चुनाव की रैलियों और रोड शो के हैं। एक ट्वीट में उन्होंने साहित्यकार नरेंद्र कोहली के निधन पर शोक जताया। इसके अलावा अमित शाह ने प्रधानमंत्री के कुम्भ वाले दो टवीट भी रिट्वीट किए।
16 अप्रैल- अमित शाह ने कुल 13 ट्वीट किए। कोई रिट्वीट नहीं और सभी ट्ववीट बंगाल चुनाव से ही संबंधित थे।
15 अप्रैल- अमित शाह ने इस दिन दो ट्वीट किए इनमें एक बंगाल चुनाव पर था तो दूसरा हिमाचल प्रदेश की स्थापना दिवस पर बधाई संदेश। उन्होंने प्रधानमंत्री के एक ट्वीट को रिटवीट किया वह भी बंगाल चुनाव को लेकर था।
14 अप्रैल- अमित शाह ने पांच ट्वीट किए जिनमें चार बंगाल चुनाव पर फोकस थे। वहीं एक संविधान निर्माता बीआर अंबेडकर की जयंती पर आदरांजलि।
13 अप्रैल- इस दिन अमित शाह ने रिकाॅर्ड तोड़ 30 ट्वीट किए। इनमें से 23 ट्वीट पश्चिम बंगाल में चुनावी रैलियों और रोड शो को समर्पित थे। वहीं शेष 7 ट्वीट में उन्होंने देशवासियों को चैत्र प्रतिपदा, चैटीचंड, नवरोज की बधाई दी। साथ ही जलियांवाला बाग हत्याकांड में शहीद बलिदानियों को नमन किया।
12 अप्रैल- अमित शाह ने इस दिन एक के बाद एक 16 ट्वीट किए और ये सभी ट्वीट बंगाल चुनाव पर थे। एक ट्वीट में उन्होंने स्वामी विवेकानंद को भी नमन किया लेकिन उसमें भी बंगाल चुनाव का जिक्र था।
11 अप्रैल-.अमित शाह ने इस दिन 19 ट्वीट किए। ये सभी ट्वीट पश्चिम बंगाल चुनाव से ही संबंधित थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के टीका उत्सव वाले ट्वीट को भी उन्होंने रिटवीट किया।
10 अप्रैल- अमित शाह के ट्वीट कम रहे। उन्होंने 2 ट्वीट किए इनमें एक बंगाल चुनाव को समर्पित था वहीं एक इटावा में हुए सड़क हादसे को लेकर। हालांकि इस दिन उन्होंने प्रधानमंत्री के चार ट्वीट को रिट्वीट किया ये चारों ही पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री की रैली के थे।
9 अप्रैल- गृहमंत्री अमित शाह ने इस दिन 22 ट्वीट किए। इनमें 21 ट्वीट पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर थे। वहीं एक ट्वीट में उन्होंने नागपुर के अस्पताल में लगी आग पर संवेदना जताई।
8 अप्रैल- अमित शाह ने केवल तीन ट्वीट किए। एक ट्वीट में उन्होंने शहीद मंगल पांडे को बलिदान दिवस पर स्मरण किया वहीं एक ट्वीट में उन्होंने बंकिम चंद्र चटोपाध्याय को नमन किया लेकिन इसे भी उन्होंने बंगाल चुनाव से जोड़ा। वहीं एक अन्य ट्वीट पूरी तरह बंगाल चुनाव पर ही आधारित था। इस दिन अमित शाह ने प्रधानमंत्री के तीन ट्वीट को रिट्वीट किया।