नगालैंड: सुरक्षाबलों की फायरिंग में 13 लोगों की मौत, हिंसक झड़प-तनाव
उग्रवादी संगठन NSCN की आशंका में सुरक्षा बलों ने की फायरिंग। गृहमंत्री अमित शाह ने कही हाई-लेवल SIT जांच की बात।
नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) पूर्वोत्तर राज्य नगालैंड में सुरक्षाबलों की फायरिंग में 13 स्थानीय लोग मारे गए। घटना के बाद सुरक्षाबलों के साथ स्थानीय लोगों की हिंसक झड़प की भी खबर है। बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों को आशंका थी कि स्थानीय लोग उग्रवादी संगठन NSCN से जुड़े हैं जिसके चलते फायरिंग की गई।
घटना नगालैंड के मोन जिले में हुई है। जिले के ओटिंग इलाके में शनिवार शाम हुई इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सुरक्षाबलों के वाहन जला दिए। आक्रोशित भीड़ पर काबू पाने के लिए भी सुरक्षा बालों द्वारा फायरिंग की भी खबर है। हिंसा में सुरक्षाबल के एक जवान के भी मारे जाने की खबर है।
गृहमंत्री अमित शाह और नगालैंड के मुख्यमंत्री नीफियू रियो ने घटना की हाई-लेवल SIT जांच कराने की बात कही है-
बताया जा रहा है कि पीड़ित मजदूर थे और काम के बाद एक पिकअप में बैठकर अपने घर जा रहे थे। जब देर रात तक वे अपने घर नहीं पहुंचे तो ग्रामीणों ने उन्हें तलाशना शुरू किया और तब इस घटना की जानकारी हुई। यह भी कहा जा रहा है कि सुरक्षाबलों को इनपुट मिला था कि उग्रवादी संगठन NSCN के लोग इस स्थान पर किसी घटना को अंजाम दे सकते हैं। इनपुट में जिस रंग की गाड़ी की बात कही गई थी उसी रंग की गाड़ी वहां से गुजरी भी जिसे सुरक्षा बलों ने रुकने को कहा लेकिन जब गाड़ी नहीं रुकी तो सुरक्षा बलों ने फायरिंग कर दी।