National

सुनिए सुनिए सुनिए… अमित शाह आ रहे हैं खिड़की-दरवाजे बंद रखें

अहमदाबाद पुलिस का एक सोसायटी के चेयरमेन को लिखा पत्र सोशल मीडिया में वायरल।

अहमदाबाद (जोशहोश डेस्क) देश के गृहमंत्री अमित शाह तीन दिवसीय दौरे पर अहमदाबाद पहुंच चुके हैं। उनके इस दौरे के मद्देनजर अहमदाबाद पुलिस ने अजीबो गरीब विनती करते हुए स्थानीय निवासियों से कहा है कि वह एक निश्चित समय के दौरान अपनी खिड़की-दरवाजे बंद रखें।

दरअसल अमित शाह अपने इस तीन दिवसीय दौरे में वेजलपुर में नवनिर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण भी करेंगे। स्थानीय पुलिस ने इस सामुदायिक भवन के करीब बनी बहुमंजिला भवनों के लिए अपील जारी की है। इसमें कहा गया है कि गृहमंत्री को जेड प्लस सुरक्षा मिली हुई है। उनकी मौजूदगी को देखते हुए 1 जुलाई को सुबह दस बजे से एक बजे के बीच भवनों में बाहरी दरवाजे और खिड़की बंद रखी जाएं।

अहमदाबाद पुलिस का इस सन्दर्भ में एक सोसायटी के चेयरमेन को लिखा पत्र सोशल मीडिया में वायरल भी हो रहा है। अतिविशिष्ट व्यक्तियों के आगमन पर ट्रैफिक रोका जाना तो आम है लेकिन शायद यह पहली बार है जब सुरक्षा की दृष्टि से खिड़की दरवाजे बंद करने की अपील पुलिस ने की हो।

सामुदायिक भवन के आसपास दुकानों को भी बंद लिए जाने की बात भी सामने आ रही है। जिसका स्थानीय लोग विरोध भी कर रहे हैं। एक चैनल से बातचीत में स्थानीय निवासियों का यह विरोध सामने भी आया है। स्थानीय निवासियों के मुताबिक अमित शाह के आगमन का देखते हुए बीते तीन दिनों से सब्जी आदि की दुकानें भी हटा दी गई हैं।

लोगों ने कहा कि अमित शाह हमारे गृहमंत्री है उनके आगमन पर हम घरों में कैद क्यों रहें? यदि गृहमंत्री हमारे क्षेत्र में आ रहे हैं तो उनके जीने का अधिकार क्यों प्रभावित किया जा रहा है लोगों ने इस अपील को उनकी स्वतंत्रता का हनन भी बताया है।

Back to top button