National

पीएम मोदी की मिमिक्री करना पड़ा भारी, श्याम रंगीला पर हो सकती है कार्रवाई

नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर मशहूर कॉमेडियन श्याम रंगीला ने वीडियो शूट कर सोशल मीडिया में पोस्ट किया था। जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री पर व्यंग्य करते हुए अपने वीडियो में कहा था कि – मेरे प्यारे देशवासियों, राजस्थान के श्रीगंगानगर की जनता का गर्व से सीना चौड़ा हो गया है। यहां पर पेट्रोल की कीमत 100 रुपए को छू गई है। भाइयों-बहनों, आजाद भारत के इतिहास में आज तक ऐसी कोई सरकार नहीं आई थी, जो पेट्रोल को उसकी असली कीमत दिलवा पाए। पेट्रोल को उसका हक हमने दिलवाया है।

इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया था। लेकिन अब इस वीडियो की वजह से रंगीला के सामने परेशानी खड़ी हो सकती है। यह वीडियो श्रीगंगानगर शहर में हनुमानगढ़ रोड स्थित एक प्राइवेट तेल कंपनी के पेट्रोल पंप पर फिल्माया गया था। पंप संचालक सुरेंद्र अग्रवाल ने शुक्रवार को सदर थाने में परिवाद देकर कॉमेडियन श्याम रंगीला पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

इन आरोपों के बाद कॉमेडियन श्याम रंगीला ने ट्वीट करके कहा है कि – कम्पनी को ऐसी क्या तकलीफ़ हो गयी जो संचालक को तेल नहीं भेज रही है? मैंने ऐसा क्या बोला है जिस से कम्पनी की भावना को ठेस पहुँची है ? ऐसी कोनसी मजबूरी है जो उनको माफ़ी नहीं कार्यवाही चाहिए? चलिए कर लीजिए कार्यवाही।

कहा जा रहा है कि प्राइवेट तेल कंपनी के दबाव में आकर पंप संचालक ने यह कदम उठाया है। कंपनी ने पंप संचालक से यह भी कहा है कि मुकदमा दर्ज नहीं हुआ तो पंप को पेट्रोल-डीजल की सप्लाई रोक दी जाएगी। हालांकि इस मामले में पंप संचालक सीधे-सीधे कुछ भी कहने से बच रहे हैं। उन्होंने कहा है कि वह रंगीला पर मुकदमा दर्ज करने के लिए शनिवार को एसपी के समक्ष पेश होकर ज्ञापन देंगे।

इस मामले के सामने आने के बाद ट्विटर पर श्याम रंगीला के समर्थन में हैशटैग #WeSupportshyamrangeela चल रहा है। इसमें लोग श्याम रंगीला के समर्थन में ट्वीट कर रहे हैं।

Back to top button