National

महंगाई की मार के बीच अब महंगा हुआ हवाई सफर, इतने प्रतिशत बढ़ा किराया

महंगाई की मार झेल रही आम जनता को केंद्र सरकार ने एक और बड़ा झटका दिया है।

नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) महंगाई की मार झेल रही आम जनता को केंद्र सरकार ने एक और बड़ा झटका दिया है। देश में घरेलू विमानों का किराया 5 फीसदी तक बढ़ा दिया है। सिविल एविएशन मिनिस्टर हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने ट्वीट करते हुए ये जानकारी साझा की है।

उन्होंने कहा कि विमान ईंधन यानी एविएशन टर्बाइन फ्यूल की कीमत में लगातार हो रही बढ़ोतरी के मद्देनजर घरेलू विमानों का किराया 5 प्रतिशत बढ़ाया गया है। इसके चलते हवाई यात्रा थोड़ी महंगी हो सकती है। पुरी ने बताया कि हवाई यात्रा के अधिकतम किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

इससे एक महीने पहले सरकार ने एयरलाइंस के न्यूनतम किराए में 10 फीसदी और अधिकतम किराए में 30 फीसदी की बढ़ोत्तरी की थी जबकि पिछले साल मई में शेड्यूल्ड डोमेस्टिक फ्लाइट को फिर से शुरू करने की घोषणा करते हुए घरेलू विमानों को फ्लाइट ड्यूरेशन के आधार पर 7 स्तर पर बांट दिया गया था। इसके तहत 40 मिनट, 40-60 मिनट, 60-90 मिनट, 90-120 मिनट, 120-150 मिनट, 150-180 मिनट, 180-210 मिनट के हिसाब से फ्लाइट का किराया तय किया गया था।

मंत्री ने 100 फीसदी क्षमता के साथ एयरलाइन के संचालन को लेकर कहा कि अगर रोजाना आधार पर पैसेंजर की संख्या 35 लाख क्रॉस कर जाती है तो एयरलाइन को 100 फीसदी क्षमता के साथ ऑपरेशन की इजाजत मिल जाएगी। हालांकि एक महीने में कम से कम 3 बार ऐसा होना जरूरी है। अभी एयरलाइन्स को 80 फीसदी से ज्यादा क्षमता के साथ परिचालन करने की अनुमति नहीं है।

Back to top button