National

नोबेल शांति पुरस्‍कार की रेस में Alt News के मोहम्‍मद जुबैर-प्रतीक सिन्‍हा

रायटर्स सर्वेक्षण और अमेरिका की टाइम मैगजीन का दावा , संभावितों के बताये नाम

नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित नोबेल शांति पुरस्‍कार को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। रायटर्स के सर्वेक्षण के मुताबिक इस साल जिन लोगों के नाम इस पुरस्कार की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं, उनमें भारत की फैक्‍ट चेकिंग वेबसाइट ऑल्ट न्‍यूज के संस्‍थापक प्रतीक सिन्‍हा और मोहम्‍मद जुबैर भी शामिल हैं।

अमेरिका की टाइम मैगजीन ने भी यह दावा किया है। शुक्रवार को नार्वे की राजधानी ओस्‍लो में इस साल के नोबेल शांति पुरस्‍कार ऐलान किया जाएगा। पुरस्‍कार के विजेता का चयन नार्वे के नोबल समिति के पांच सदस्‍यों की ओर से किया जाएगा।

रिपोर्ट के मुताबिक नोबेल शांति पुरस्‍कार की रेस में भारत के प्रतीक सिन्‍हा और मोहम्‍मद जुबैर के अलावा विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन, म्‍यांमार की राष्‍ट्रीय एकता सरकार, बेलारूस की विपक्षी नेता सवितलाना भी शामिल हैं। सोशल मीडिया में भी टाइम की इस रिपोर्ट को लेकर चर्चा है।

अमेरिकी पत्रिका टाइम ने अपनी रिपोर्ट में लिखा कि पत्रकार प्रतीक सिन्‍हा और मोहम्‍मद जुबैर फैक्‍ट चेकिंग वेबसाइट अल्‍ट न्‍यूज के संस्‍थापक हैं। ये दोनों ही भारत में फर्जी सूचनाओं का खुलासा करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। सिन्‍हा और जुबैर सुव्‍यवस्थित तरीके से सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों और फेक न्‍यूज पर विराम लगा रहे हैं।’ जुबैर को एक विवादित ट्वीट करने के आरोप में जून महीने में अरेस्‍ट किया गया था। हालांकि बाद में उन्‍हें कोर्ट से जमानत मिल गई।

गौरतलबा है कि नोबेल शांति पुरस्‍कार को दुनिया भर में सबसे प्रतिष्ठित सम्‍मान माना जाता है। यह पुरस्‍कार को उस व्‍यक्ति को दिया जाता है जिसने ‘मानवता के लिए सबसे हितकारी काम किया है।’ पर्यावरण के लिए काम करने वाले चर्चित कार्यकर्ता ग्रेटा थर्नबर्ग भी इस पुरस्‍कार के प्रबल दावेदारों में शामिल हैं। भारत में नोबेल शांति पुरस्‍कार विजेता लोगों में मिशनरीज ऑफ चैर‍टीज की मदर टेरेसा और बाल अधिकारों के लिए कार्यरत कैलाश सत्‍यार्थी शामिल हैं।

Back to top button