National

अकेले आदमी का पीड़िता के कपड़े खोल रेप करना लगभग असंभव- बॉम्बे HC

बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा है कि एक अकेले आदमी के लिए पीड़िता का मुंह बंद कर के उसके और अपने कपड़े उतारकर बिना किसी झड़प के बलात्कार करना लगभग असंभव है।

मुंबई (जोशहोश डेस्क) बॉम्बे हाईकोर्ट की न्यायाधीश पुष्पा गनेदीवाला ने अपने एक फैसले में कहा है कि एक अकेले आदमी के लिए पीड़िता का मुंह बंद कर के उसके और अपने कपड़े उतारकर बिना किसी झड़प के रेप करना लगभग असंभव है। बाल यौन अपराध संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत यौन हमले की अपनी व्याख्या के लिए न्यायमूर्ति गनेदीवाला ने 26 वर्षीय सूरज कासरकर की ओर से दायर याचिका पर फैसला सुनाते हुए यह बात कही। याचिका में आरोपी ने 15 वर्ष की लड़की से रेप के आरोप को चुनौती दी थी। मामले में उसे ट्रायल कोर्ट ने 10 साल की सजा सुनाई थी।

इससे पहले न्यायमूर्ति गनेदीवाला ने12 साल की लड़की को आपत्तिजनक तरीके से छूने के आरोपी को यह कहते हुए बरी कर दिया था कि त्वचा से त्वचा का संपर्क नहीं हुआ था। वही एक अन्य फैसले में न्यायमूर्ति गनेदीवाला ने कहा था कि पांच साल की बच्ची का हाथ पकड़ना और पैंट की ज़िप खोलना पॉक्सो अधिनियम के तहत यौन हमले के दायरे में नहीं आता।

सूरज कासरकर मामले में अभियोजन पक्ष का आरोप था कि जुलाई 2013 में कासरकर उनके घर में घुसा और नाबालिग लड़की से बलात्कार किया। आरोपी ने अपनी याचिका में यह दावा किया था कि वह और पीड़िता आपसी सहमति से संबंध में थे। उसने यह भी बताया कि लड़की की मां को जब इसके बारे में पता लगा तो उसके खिलाफ केस दर्ज कर दिया।

इस पर सुनवाई के दौरान जस्टिस गनेदीवाला ने कहा कि लड़की ने ट्रायल कोर्ट में अपनी उम्र 18 साल बताई थी लेकिन उसकी मां ने एफआईआर में लड़की की उम्र 15 साल लिखवाई। न्यायमूर्ति ने इसक पे बाद यह भी कहा कि एक अकेले आदमी के लिए पीड़िता का मुंह बंद कर के उसके और अपने कपड़े उतारकर बिना किसी झड़प के बलात्कार करना लगभग असंभव है। कोर्ट के आदेश में यह भी कहा गया है कि मेडिकल जांच के बाद मिले सबूत भी पीड़िता के केस के पक्ष में नहीं हैं।

न्यायमूर्ति गनेदीवाला ने कहा कि अगर यह संबंध जबरन बनाए गए होते तो दोनों पक्षों में झड़प हुई होती। मेडिकल रिपोर्ट में दोनों के बीच ऐसी कोई झड़प की पुष्टि नहीं हुई है।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इस पर ट्वीट किया है

दूसरी ओर सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर तीखे कमेंट आ रहे हैं।

Back to top button