उदयपुर: हत्यारे दहशतगर्द अरेस्ट, 7 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू-इंटरनेट बंद
नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट लिखने पर युवक की नृशंस हत्या, हत्यारों को फांसी की मांग
उदयपुर (जोशहोश डेस्क) राजस्थान के उदयपुर में नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पोस्ट लिखने पर युवक की नृशंस हत्या के दोनों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। वारदात के बाद व्यापक आक्रोश के देखते हुए 7 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में शांति की अपील करते हुए हत्यारों को सख्त सजा दिलाए जाने की बात कही है।
वारदात को नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने के कारण अंजाम दिया गया। मृतक कन्हैयालाल की सुप्रीम टेलर्स नाम से दुकान है। उसने करीब 10 दिन पहले नुपूर शर्मा के समर्थन में सोशल मेडिया पर पोस्ट डाली थी। तब से उसे लगातार धमकियाँ मिल रही थीं।
मंगलवार दोपहर बाइक सवार दो दहशतगर्द रियाज अंसारी और मोहम्मद गौस कपड़े का नाप देने का बहाना बनाकर उसकी दुकान में घुसे और कन्हैयालाल पर तलवार से कई हमले किए। कन्हैयालाल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। आरोपियों ने घटना के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर हत्या की जिम्मेदारी भी ली और वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक की ह्त्या की धमकी दे डाली।
मामले में राजस्थान पुलिस पर भी सवाल उठ रहे हैं। मृतक कन्हैयालाल को लगातर जान से मारने की धमकी मिल रही थी। कन्हैयालाल लगातार धमकियों से इस हद तक परेशान था कि उसने 6 दिनों से अपनी दुकान भी नहीं खोली थी। धमकी देने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद भी पुलिस ने गंभीरता नहीं दिखाई और आज उसकी हत्या हो गई।
वारदात के बाद प्रधानमंत्री को धमकी देते दोनों हत्यारों का वीडियो वायरल है। पूरे देश से एक आवाज में दोनों दहशतगर्द हत्यारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठ रही है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी वारदात की भर्त्सना करते हुए सख्त कार्रवाई की बात कही है। उन्होंने कहा कि घटना में शामिल सभी अपराधियों कठोर कार्रवाई की जाएगी एवं पुलिस अपराध की पूरी तह तक जाएगी। ऐसे जघन्य अपराध में लिप्त हर व्यक्ति को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।