12 हजार से कम के चाइनीज़ मोबाइल बैन का JIO से कनेक्शन, संयोग या प्रयोग?
जियो का 12 हजार से कम के स्मार्टफोन लाने और विदेशी कंपनियों के 12 हजार से कम के मोबाइल को बैन किये जाने की ख़बर पर कांग्रेस ने उठाया सवाल
नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) भारत में विदेशी कंपनियों के 12 हजार रुपए से कम कीमत के स्मार्टफोन जल्द बैन किए जा सकते हैं। माना जा रहा है कि सरकार का यह कदम भारतीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए उठाया जा रहा है लेकिन क्या इस कदम का अंबानी परिवार की कंपनी जियो के साथ भी कोई कनेक्शन है?
दरअसल जुलाई के आखिरी सप्ताह में अंत में जियो ने यह ऐलान किया था कि वह जल्द ही 12 हजार रूपए से कम में 5-जी फोन लाने जा रही है। वहीं अगस्त के पहले सप्ताह के खत्म होते ही यह खबर आ गई कि सरकार 12 हजार से कम कीमत के विदेशी स्मार्टफोन पर बैन लगा सकती है।
कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने दोनों खबरों के मद्देनजर यह सवाल उठाया है कि जियो का 12 हजार से कम के स्मार्टफोन लाना और विदेशी कंपनियों के 12 हजार से कम के मोबाइल को बैन किया जाना संयोग है या प्रयोग?
गौरतलब है कि ब्लूमबर्ग ने इस आशय की एक रिपोर्ट दी थी कि भारत में चाइनीज ऐप्स के बैन के बाद अब चीनी स्मार्टफोन कंपनियों के कुछ मोबाइल फोन पर बैन लगाने की तैयारी हो चुकी है। रिपोर्ट के मुताबिक भारत जल्द ही चीनी स्मार्टफोन कंपनियों के ऐसे स्मार्टफोन पर बैन लगा सकता है जिनकी कीमत 12,000 रुपए (150 डॉलर) से कम है।
चीन की शाओमी और रियलमी जैसी कंपनियों का भारत में 12,000 रुपये और उससे कम के स्मार्टफोन मार्किट में लगभग 50 फीसदी हिस्सेदारी पर कब्जा है। इसलिए मीडिया में इस खबर को भारत सरकार द्वारा चीन को झटका देने की तैयारी बताया जा रहा है और कहा जा रहा है सरकार कथित तौर पर माइक्रोमैक्स, लावा और कार्बन जैसे घरेलू ब्रांडों को बढ़ावा देने के लिए यह कदम उठा सकती है।