नविका को नसीहत: कश्मीर पर उमर अब्दुल्ला का जवाब वायरल
कश्मीर पर नविका ने पूछा उमर अब्दुल्ला से सवाल, वायरल हो रहा जवाब।
नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) टाइम्स नेटवर्क की ग्रुप एडिटर नविका कुमार सोशल मीडिया की सुर्खियों में हैं। कुछ दिनों पहले तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन के साथ उनका लाइव शो बेहद चर्चित हुआ था। अब नविका द्वारा नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला से कश्मीर पर पूछे एक सवाल का जवाब वायरल हो रहा है। इस जवाब के बाद नविका को सोशल मीडिया पर कई नसीहतें भी मिल रही हैं।
दरअसल नविका के शो में उमर अब्दुल्ला से धारा 370 हटाए जाने के बाद कश्मीर की परिस्थितियों पर सवाल करती हैं। जिसके जवाब में उमर तथ्यों और तर्कों के साथ कश्मीर में बीते 70 सालों और यूपीए सरकार में हुए कामों न सिर्फ लेखा जोखा देते हैं वहीं 2014 के बाद सरकार को पूरी तरह से विफल भी बता देते हैं। इस जवाब के दौरान नाविका असहज दिखाई देती हैं।
नाविका के सवाल का जवाब देते हुए उमर अब्दुल्ला बताते हैं कि सरकार विकास के जो भी दावे कर रही है वह सब बीते सरकार की देन हैं। वे नविका से पलटकर पूछते हैं कि बताइए दो सालों में क्या नया निवेश हुआ? एक भी सकारात्मक विकास हुआ है तो बताइए? मैं 70 साल का विकास बताता हूं, आप दो साल के विकास को बताएं? फिर देखते हैं हम कहाँ खड़े हैं?
वे आगे कहते हैं अभी जिनका भी लोकार्पण हो रहा है चाहे वो रोड, टनल, पाॅवर हाउस, स्कूल यूनिवर्सिटी जो भी हों सब पिछली सरकार की देन हैं। मेडिकल काॅलेज हेल्थ मिनिस्टर रहते हुए गुलाम नबी आजाद की देन हैं। डाॅक्टर मनमोहन सिंह ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी दी। मनमोहन सिंह ने जम्मू कश्मीर के बीच फोर लेन हाईवे दिया। बनिहाल, नाश्री, जोजिला टनल का काम जब शुरू हुआ तो प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह थे। इसके बाद उमर अब्दुल्ला विकास सूचकांक के आंकड़ों से नाविका को निरुत्तर कर देते हैं।
लाइव शो का यह क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल है। पत्रकार उमाशंकर सिंह ने इसे शेयर करते हुए लिखा कि-
गौरतलब है कि संसद के अवरोध को लेकर नविका ने कुछ दिनों पहले टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन को भी लाइव शो में घेरना चाहा था लेकिन डेरेक ओ ब्रायन ने नविका को जवाब देते हुए दमदार तरीके से सरकार पर ही सवाल उठा दिए थे। नविका के शो की यह क्लिप भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी। इसके पहले भी कई बार नाविका विपक्ष को घेरने के चक्कर में सोशल मीडिया पर ट्रोल हो चुकी हैं।