अयोध्या: जमीन की लूट में BJP महापौर-MLA भी शामिल, PM अब चुप क्यों?
अयोध्या में जमीन की अवैध खरीद फरोख्त करने वालों में भाजपा नेता, कांग्रेस ने उठाये सवाल
अयोध्या (जोशहोश डेस्क) अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के साथ ही जमीन की अवैध खरीद फरोख्त के मामले भी सामने आ रहे हैं। जमीन के अवैध कारोबार में भाजपा के महापौर और विधायक का भी नाम सामने आया है। अब कांग्रेस ने जमीन की इस लूट पर पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं।
अयोध्या विकास प्राधिकरण ने जमीन की अवैध खरीद फरोख्त और निर्माण को लेकर 40 लोगों की लिस्ट जारी की है। बड़ी बात यह है कि इस लिस्ट में अयोध्या के भाजपाई महापौर ऋषिकेश उपाध्याय और भाजपा विधायक वेदप्रकाश गुप्ता के भी नाम हैं।
सोमवार को कांग्रेस ने इस मुद्दे पर पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर सवाल उठाए, कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि अब तक विपक्ष ही भाजपा नेताओं की जमीन की लूट मे संलिप्तता की बात कहता था, अब तो अयोध्या के ही विकास प्राधिकरण ने अपनी लिस्ट में बता दिया कि भाजपा के महापौर और विधायक का नाम की जमीन की लूट में शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि अयोध्या विकास प्राधिकरण की लिस्ट के बाद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मुद्दे पर चुप क्यों हैं? अमित शाह इस मामले पर कब बोलेंगे? सुप्रिया श्रीनेत ने यह भी कहा कि अयोध्या जैसे पवित स्थान पर भगवान राम के नाम पर भाजपा नेता जमीन का अवैध कारोबार कर रहे हैं।
इन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कब भाजपा से बाहर करेंगे। इस बीच, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी भाजपा पर अयोध्या में जमीन के कारोबार को लेकर सवाल उठाये हैं।
इस साल के शुरू में हुए विधानसभा चुनाव से पहले अयोध्या में गलत तरीके से जमीन की खरीद-फरोख्त किए जाने का मामला गर्माया था। क्षेत्रीय सांसद लल्लू सिंह ने भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस मामले की एसआईटी जांच की मांग की थी।