National

देश में 1 लाख 26 हजार के पार कोरोना संक्रमित, मध्यप्रदेश में इतना पंहुचा आंकड़ा

नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) दुनिया भर में कोरोना महामारी की रफ़्तार तेज़ होती जा रही है। भारत में कोरोना के बढ़ते आंकड़े डराने लग गए हैं। बुधवार को देश में रिकॉर्ड 1 लाख 26 हजार 265 लोग संक्रमित पाए गए। पिछले साल महामारी शुरू होने के बाद से अब तक ये पहली बार है जब एक दिन के अंदर इतने लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं। इसके पहले 6 अप्रैल को एक दिन के अंदर 1.15 लाख लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।

इसके अलावा बुधवार को 684 मरीजों की मौत भी हो गई और 59 हजार 129 लोग रिकवर हुए। इसी के साथ कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा अब 1.29 करोड़ से अधिक हो गया है। इनमें 1.18 करोड़ लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 1.66 लाख मरीजों की मौत हो गई। 9 लाख 5 हजार मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।

कोरोना के मामले नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। ऐसे में कोरोना संक्रमण पर काबू के लिए अलग-अलग राज्यों ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। दिल्ली, यूपी, महाराष्ट्र और पंजाब समेत कई राज्य सरकारों ने सख्त पाबंदियां लगा दी हैं।

कोरोना महामारी से हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि ज़्यादातर राज्यों को संक्रमण रोकने के लिए सख्ती करनी पड़ी है। नाइट कर्फ्यू ही नहीं सीमित लॉकडाउन लगाना पड़ा है। वहीं, छत्तीसगढ़ के रायपुर में 19 अप्रैल तक कंप्लीट लॉकडाउन है। मध्य प्रदेश में छिंदवाड़ा, शिवपुरी जैसे शहरों में वीकेंड लॉकडाउन लग गया है। वहीं, मध्य प्रदेश और पंजाब में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है।

मध्यप्रदेश में बुधवार को 4,043 नए मरीज मिले। 2,126 लोग ठीक हुए, जबकि 13 की मौत हुई। राज्य में अब तक 3.18 लाख लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 2.87 लाख ठीक हुए हैं, जबकि 4,086 की मौत हुई है। फिलहाल 26,059 लोगों का इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें_मध्यप्रदेश के सभी शहरों में दो दिन लाॅकडाउन, शिवराज का बड़ा ऐलान

Back to top button