महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे पर यौन शोषण का आरोप, इंदौर से जुड़ा मामला
महाराष्ट्र के सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे पर इंदौर की युवती ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। युवती धनजंय मुंडे की रिश्तेदार है।
इंदौर (जोशहोश डेस्क) महाराष्ट्र के सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे पर इंदौर की युवती ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। युवती धनजंय मुंडे की रिश्तेदार है। युवती ने मुंबई पुलिस को लिखे पत्र में बताया है कि धनजंय मुंडे 14 सालों से उसका शारीरिक शोषण कर रहे हैं। युवती के मुताबिक इस दौरान धनंजय मुंडे ने उसे बाॅलीवुड में सिंगर बनाने का प्रलोभन भी दिया।
युवती ने मुंबई पुलिस को लिखे पत्र में बताया है कि धनंजय मुंडे के साथ उसकी बहन का विवाह हुआ था। विवाह के दौरान ही युवती की भी धनंजय से मुलाकात हुई थी। युवती के मुताबिक साल 2006 में उसकी बहन को डिलेवरी होना थी इस दौरान वह घर में अकेली थी और तब एक रात धनजंय मुुंडे ने उसके साथ जबर्दस्ती की और वीडियो भी बनाया। इसके बाद हर दो तीन दिन में धनंजय उसके साथ ऐसा करने लगे।
युवती के मुताबिक इसके बाद धनंजय मुंडे उसे लगातार फोन कर प्रेम का इजहार करते रहे। यही नहीं धनंजय ने उसे बाॅलीवुड में सिंगर बनाने की बात भी कही और कई नामी गिरामी निर्माता निर्देशकों से मिलाने के लिए भी कहते रहे।
युवती का आरोप है कि धनंजय मेरी बहन की अनुपस्थिति का फायदा उठाते हुए ऐसा लगातार करते रहे।अब युवती ने इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की है। मामले को लेकर अभी तक धनंजय मुंडे की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
कौन हैं धनंजय मुंडे
महाराष्ट्र के दिग्गज नेता रहे गोपीनाथ मुंडे के भतीजे धनंजय मुंडे राष्टवादी कांग्रेस पार्टी के विधायक और उद्ध्व सरकार में सामाजिक न्याय मंत्री हैं। बीते विधानसभा चुनाव में धनंजय अपनी चचेरी बहन और भारतीय जनता युवा मोर्चा की राष्टीय अध्यक्ष पंकजा मुंडे को हराकर विधायक बने थे। धनंजय ने भी भारतीय जनता युवा मोर्चा के साथ अपना सियासी सफरशुरू किया था लेकिन साल 2012 में उन्होंने शरद पवार की पार्टी एनसीपी ज्वाइन कर ली थी। एनसीपी ने उन्हें बीते विधानसभा चुनाव में पंकजा मुंडे के खिलाफ ही चुनावी मैदान में उतारा था।