TMC नेता के घर मिली EVM, चुनाव आयोग ने सेक्टर ऑफिसर को किया सस्पेंड
नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) असम के बाद अब पश्चिम बंगाल में ईवीएम मशीन को लेकर बड़ा मामला सामने आया है। पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण के मतदान के बीच मंगलवार को उलुबेरिया में टीएमसी के एक नेता के घर EVM और वीवीपैट स्लिप मिली हैं। जानकारी के अनुसार सेक्टर ऑफिसर तपन सरकार ईवीएम और वीवीपैट को लेकर टीएमसी नेता के घर गए थे। मामला सामने आने के बाद चुनाव आयोग ने सेक्टर ऑफिसर को सस्पेंड कर दिया है और मिली ईवीएम मशीनों को मतदान प्रक्रिया से बाहर कर दिया है।
बताया जा रहा है कि तपन सरकार हावड़ा की उलुबेरिया उत्तर सीट के सेक्टर 17 के सेक्टर ऑफिसर के तौर पर तैनात थे। वह ईवीएम और वीवीपैट लेकर अपने रिश्तेदार के घर चले गए थे जो टीएमसी के नेता भी हैं। तपन सरकार रात को टीएमसी नेता के घर पर ही रुके थे। आयोग ने इसे दिशानिर्देशों का बड़ा उल्लंघन माना है।
बता दें कि इससे पहले 1 अप्रैल को पश्चिम बंगाल और असम में दूसरे चरण के मतदान के बाद भी विवाद की स्थिति बन गई थी। तब असम के करीमगंज में एक बीजेपी कैंडिडेट की कार में ईवीएम मिली थी, जिसे मतदान के बाद स्ट्रॉन्गरूम ले जाया जा रहा था। वीडियो वायरल होने के बाद चुनाव आयोग ने चुनाव प्रक्रिया से जुड़े 4 अफसरों को सस्पेंड कर दिया था।
पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण में 31 सीटों पर मतदान चल रहा है। ये सीटें हावड़ा, हुगली और दक्षिण 24 परगना की हैं। पश्चिम बंगाल में कुल 294 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहे हैं। राज्य में आठ चरणों में चुनाव होंगे। बीते दो चरणों में 60 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो चुकी है। तीसरे चरण के लिए आज वोटिंग हो रही है। चौथे चरण के लिए 10 अप्रैल को, पांचवे चरण के ले 17 अप्रैल को, छठें चरण के लिए 22 अप्रैल को, सातवें चरण के लिए 26 अप्रैल को और आठवें चरण के लिए 29 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। 2 मई को नतीजे घोषित किए जाएंगे।