बेकाबू कोरोना: फिर दो लाख से ज्यादा नए केस, पूर्व CBI डायरेक्टर रंजीत सिन्हा की मौत
देश में कोरोना के नए मामले शुक्रवार को भी दो लाख से ज्यादा रहे। वहीं सीबीआई के पूर्व डायरेक्टर रंजीत सिन्हा की कोरोना से मौत हो गई।
नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) देश में कोरोना का कहर लगाता बढ़ता जा रहा है। देश में कोरोना के नए मामले शुक्रवार को भी दो लाख से ज्यादा रहे और मरने वालों की संख्या भी एक हजार से ज्यादा रही। वहीं सीबीआई के पूर्व डायरेक्टर रंजीत सिन्हा की कोरोना से मौत हो गई। उनका दिल्ली में इलाज चल रहा था।
शुक्रवार को भी कोरोना संक्रमित नए मरीजों की संख्या दो लाख को पार कर गई। पूरे देश में कोरोना क 217353 नए मामले सामने आए और 1185 लोगों की मौत हो गई। इस तरह अब देश में अब तक कुल केस की संख्या 1,42,91,917 हो गई। देश में कुल एक्टिव केस की संख्या 15,69,743 है। वही अब तक कोरोना से 1,74,308 लोगों ने जान गंवाई है।
वहीं सीबीआई के पूर्व निदेशक रंजीत सिन्हा का दिल्ली में निधन हो गया। 68 वर्षीय रंजीत सिन्हा ने दिल्ली में शुक्रवार सुबह अंतिम सांस ली। उनकी कोरोना रिपोर्ट गुरुवार को पॉजिटिव आई थी।
1974 बैच के रिटायर्ड आईपीएस रंजीत सिन्हा साल 2012 से 2014 के बीच दो साल के लिए सीबीआई के निदेशक रहे थे। सिन्हा सीबीआई डायरेक्टर के अलावा आईटीबीपी डीजी जैसे कई अहम पद पर भी रहे। सीबीआई डायरेक्टर के पद पर रहते हुए कोयला आवंटन घोटाले की जांच को प्रभावित करने की कोशिश के आरोप में उन पर केस भी दर्ज़ हुआ था।