CBI के पूर्व चीफ ने पोस्ट की एडिटेड तस्वीर, पड़ी लताड़-कैसे बन गए IPS?
विवादों में सीबीआई के पूर्व निदेशक नागेश्वर राव, यूजर्स जमकर सुना रहे खरी खोटी।
नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) सीबीआई के पूर्व निदेशक नागेश्वर राव एक एडिटेड तस्वीर पोस्ट कर विवादों में आ गए हैं। नागेश्वर राव ने हाथ में बैनर लिए एक युवती की तस्वीर को पोस्ट किया। हालांकि नागेश्वर राव ने तस्वीर के साथ खुद तो कुछ नहीं लिखा लेकिन बैनर पर जो लिखा तो वह एडिटेड था। इसके बाद यूजर्स ने पूर्व सीबीआई निदेशक को जमकर खरी खोटी सुनाई।
दरअसल ट्विटर प्रोफाइल पर खुद को स्वाधीन हिंदु (An unyoked Hindu) लिखने वाले नागेश्वर राव ने जो तस्वीर ट्वीट की वह साल 2012 में अमेरिका के वर्जीनिया में यूनिवर्सिटी ऑफ़ वाशिंगटन में किए गए एक प्रदर्शन की है। यह प्रदर्शन पक्षपात के विरोध में आयोजित था। अब जो तस्वीर वायरल हो रही है उसमें युवती के हाथ में लिए बैनर का टेक्स्ट बदल दिया गया है-
गौरतलब है कि नागेश्वर राव का कार्यकाल भी काफी विवादों में रहा था। सीबीआई के पूर्व निदेशक आलोक वर्मा और विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के बीच छिड़े विवाद के बीच राव को 23 अक्टूबर 2018 को सीबीआई का अंतरिम निदेशक नियुक्त किया गया था। राव पर हिंदुत्व विचारधारा का होने का आरोप लगता रहा है। उनके कई ट्वीट इस आरोप की पुष्टि करते नज़र आते हैं।
कोर्ट की अवमानना मामले में सीबीआई के पूर्व अंतरिम निदेशक नागेश्वर राव को दोषी ठहराया जा चुका है। उन्हें सजा के तौर पर दिनभर कोर्ट में खड़े रहने का आदेश भी दिया गया था और उन पर एक लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया था।