कोरोनाकाल में दोगुना हुई अडानी की दौलत, रामदेव का हाल-बेहाल
देश के अरबपतियों की लिस्ट में कोरोना से प्रभावित साल 2020 में 40 नए नाम और जुड़ गए। मुकेश अंबानी इस साल भी इस लिस्ट में टाॅप पर हैं।
नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) देश के अरबपतियों की लिस्ट में कोरोना से प्रभावित साल 2020 में 40 नए नाम और जुड़ गए। मुकेश अंबानी इस साल भी अरबपतियों की लिस्ट में टाॅप पर हैं। वहीं उद्योगपति गौतम अडानी की दौलत साल 2020 में दोगुना हो गई। बाबा रामदेव की पंतजलि के लिए बीता साल बुरा रहा। उनसे जुड़ी कंपनी पंतजलि की कमाई में भारी गिरावट दर्ज की गई है।
साल 2021 की हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट के मुताबिक मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में बीते साल करीब 83 बिलियन यूएस डाॅलर रही। इस तरह रिलांयस के इंडस्ट्रीज के सुप्रीमो मुकेश अंबानी बीते साल भी देश के सबसे दौलतमंद व्यक्ति साबित हुए।
मंगलवार को जारी इस लिस्ट के मुताबिक गुजरात से संबंध रखने वाले उद्योगपति गौतम अडानी के लिए कोरोना से प्रभावित बीता साल जबर्दस्त रहा। उनकी नेटवर्थ दोगुना होकर 32 बिलियन यूएस डाॅलर हो गई। इसके साथ ही ग्लोबल लेवल पर अडानी ने 20 स्थानों की लंबी छलांग लगाई है।
अब गौतम अडानी दुनिया के 48 वें सबसे धनवान व्यक्ति हो गए। वहीं भारत में मुकेश अंबानी के बाद वे दूसरे नंबर पर हैं। यह साल गौतम अडानी ही नहीं उनके भाई विनोद अडानी के लिए भी बेहतरीन रहा। विनोद की नेटवर्थ में 128 प्रतिशत का इजाफा हुआ।
वहीं कोरोना के इलाज का दावा करने वाली दवाईयों की लाॅन्चिंग के बाद भी बाबा रामदेव के लिए यह साल निराशाजनक रहा।उनकी पंतजलि आयुर्वेद की नेटवर्थ में करीब 32 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।
लिस्ट के मुताबिक भारत में अब 209 अरबपति हैं। इनमें से 177 भारत में ही रह रहे हैं। भारतीयों में पिछले साल संपत्ति में सबसे ज्यादा ग्रोथ Zscaler के जय चौधरी ने दर्ज की। उनकी संपत्ति 271 फीसदी बढ़कर 96000 करोड़ रुपये हो गई। जय चौधरी के बाद अडानी ग्रुप के विनोद रहे, जिनकी दौलत 128 फीसदी बढ़कर 72000 करोड़ रुपये हो गई।
टेस्ला के एलन मस्क टॉप पर
ग्लोबल रिच लिस्ट 2021 में टॉप पर टेस्ला के एलन मस्क रहे। उनकी दौलत एक साल के अंदर 328 फीसदी बढ़कर 197 अरब डॉलर हो गई। केवल एक साल में मस्क की दौलत में 151 अरब डॉलर का इजाफा हुआ।