National

Google CEO सुंदर पिचाई पर पहले केस, फिर FIR से हटाया नाम

यूपी पुलिस ने Google के सीईओ सुंदर पिचाई और 17 अन्य लोगों के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बदनाम करने के आरोप में मामला दर्ज किया था।

नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) यूपी पुलिस ने Google के सीईओ सुंदर पिचाई और 17 अन्य लोगों के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बदनाम करने के आरोप में मामला दर्ज किया था। हालांकि बाद में पिचाई का नाम उससे हटा दिया गया। पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है। जांच में शामिल एक पुलिस अधिकारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि इस मामले की जांच के बाद पिचाई और Google के तीन शीर्ष अधिकारियों के नाम हटा दिए गए।

दरअसल, यह एफआईआर न्यायालय के आदेश के बाद 6 फरवरी को दर्ज की गई है। वाराणसी के गौरीगंज इलाके में रहने वाले गिरिजा शंकर ने यह एफआईआर दर्ज कराई है। गिरिजा शंकर का आरोप है कि व्हाट्सएप के एक ग्रुप में एक वीडियो द्वारा पीएम मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की गई। गिरिजा शंकर ने उक्त नम्बर पर कॉल कर के वीडियो पर सवाल उठाया, जिसके बाद यूट्यूब पर एक वीडियो डाला गया। इसमें कथित तौर पर गिरिजा शंकर का मोबाइल नम्बर डाल दिया गया। तब से लगातार उन्हें उनके मोबाइल पर जान से मारने की धमकी वाले कॉल आ रहे हैं। गिरिजा शंकर को अब 8500 कॉल आ चुके हैं, जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी और गाली दी जा रही है।

भेलूपुर थाने में दर्ज हुए इस मुकदमे में अब गाजीपुर के विशाल गाजीपुरी, सपना बोध, चंदन कुमार, सीएस बादल, सुजीत गौतम, ह्रदय राज कपूर, संजीव कुमार, सूरज कृष्णा, आशीष नायक, बी के सिंह, पंकज, एस एन बौद्ध, वीसी म्यूजिक कंपनी और जय भीम रिकॉर्डिंग स्टूडियो से पूछताछ करेगी।

बता दें, एफआईआर में गाज़ीपुर के एक गायक का नाम भी शामिल हैं, आरोप है कि उसने ही ये वीडियो गीत बनाया था, वीडियो में पीएम के संबंध में देश बेचने सहित अन्य प्रकार की अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया गया।

Back to top button