National

2.3 लाख करोड़ के ‘कर्ज़दार’ अडानी अब दुनिया के तीसरे सबसे अमीर कारोबारी

गौतम अडानी की नेटवर्थ करीब 11 लाख करोड़ रुपए हुई, अब केवल एलन मस्क और जेफ़ बेजोस ही आगे

नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) साल 2022 में ही अपनी नेटवर्थ में 60.9 बिलियन डॉलर जोड़कर भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी अब दुनिया के तीसरे सबसे अमीर कारोबारी बन गए हैं। उनकी नेटवर्थ करीब 11 लाख करोड़ रुपए हो चुकी है। इसके साथ ही अडानी ने फ्रांस के बर्नार्ड अरनॉल्ट को पीछे छोड़ दिया।

अडानी अब केवल एलन मस्क और जेफ़ बेजोस से ही पीछे हैं। अडानी टॉप-10 लिस्ट में शामिल एकमात्र भारतीय हैं। वहीं भारत के दूसरे बड़े उद्योपति और रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी करीब 7.3 लाख करोड़ रुपए की नेटवर्थ के साथ इस लिस्ट में 11वें नंबर पर हैं।

हाल ही आई रिपोर्ट के मुताबिक अडाणी ग्रुप की कंपनियों पर कुल मिलाकर 2.3 लाख करोड़ रुपये का कर्ज है। कांग्रेस ने रिपोर्ट के आधार पर अडानी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नजदीकी पर सवाल उठाये थे-

यह माना जा रहा है कि गौतम अडानी जल्द ही इस रैंकिंग में नंबर दो भी हो सकते हैं। अभी नंबर दो पर काबिज़ जेफ बेजोस की नेटवर्थ 153 बिलियन डॉलर ही और अडानी अब 137 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ उनसे ज्यादा पीछे नहीं हैं। अडानी ने केवल 2022 में अपनी नेटवर्थ में 60.9 बिलियन डॉलर जोड़े हैं।

वहीं नंबर एक पर काबिज़ टेस्ला के फाउंडर एलन मस्क की नेटवर्थ 251 बिलियन डॉलर है अभी अडानी उनसे काफी पीछे हैं। यह पहली बार है जब कोई एशियाई ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के टॉप थ्री में शामिल है। इससे पहले अडानी ने फरवरी में रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी को सबसे अमीर एशियाई के रूप में पीछे छोड़ा था।

Back to top button