National

PM की किताब छाप चुके ऑफसेट से लीक हुआ क्लर्क परीक्षा का पेपर?

सूर्या ऑफसेट का मालिक मुद्रेश पुरोहित है। जो भाजपा और संघ का करीबी है।

अहमदाबाद (जोशहोश डेस्क) गुजरात अधीनस्थ चयन बोर्ड की क्लर्क परीक्षा का पेपर जिस ऑफसेट से लीक हुआ उसके मालिक का भाजपा और संघ से करीबी नाता है। साथ ही ये ऑफसेट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 1978 में आपातकाल पर लिखी किताब भी छाप चुका है। गुजरात में कांग्रेस के इन आरोप से सियासत गर्मा गई है।

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन मोढवाडिया ने 12 दिसंबर को गुजरात अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (GSSSB) द्वारा आयोजित क्लर्क परीक्षा के पेपर लीक होने के बाद सूर्या ऑफसेट को लेकर सवाल उठाए हैं-

गुजरात के वेब पोर्टल के वाइब्स ऑफ़ इंडिया मुताबिक़ कांग्रेस का आरोप है कि सूर्या ऑफसेट का मालिक मुद्रेश पुरोहित है। जो भाजपा और संघ का करीबी है। सूर्या ऑफसेट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा साल 1978 में आपातकाल पर गुजराती में लिखी किताब ‘संघर्ष मा गुजरात’ के चार संस्करण भी छाप चुका है। सूर्या ऑफसेट ने किताब का चौथा संस्करण साल 2008 में छापा था।

गांधीनगर की स्थानीय क्राइम ब्रांच और बनासकंठा पुलिस की जांच में अब तक यह सामने आ चुका है कि पेपर लीक साणंद की प्रेस से हुआ था। पेपर को नौ लाख रुपये में बेचा गया था। इस मामले में 11 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। FIR के अनुसार, जयेश पटेल ने भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र हासिल किया था। जयेश ने अन्य लोगों के साथ मिलकर प्रश्न पत्र को 10 से 15 लाख रुपए में बेचने की साजिश रची। जयेश को पेपर कैसे मिला इसकी जांच की जा रही है।

गौरतलब है कि गुजरात अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (जीएसएसएसबी) की ओर से 186 प्रधान लिपिकों की भर्ती के लिए 12 दिसंबर को राज्य भर में लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। लगभग 88,000 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था। पेपर लीक होने के बाद मामले की जांच चल रही है हालांकि पेपर लीक होने के बाद परीक्षा निरस्त किये जाने को लेकर अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है। 2018 के बाद से सरकारी प्रतियोगी परीक्षा का यह चौथा पेपर है जो लीक हुआ है।

Back to top button