National

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने ली वैक्सीन की दूसरी खुराक, लोगों से की यह अपील..

नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने मंगलवार को अपनी पत्नी नूतन गोयल के साथ दिल्ली हार्ट एंड लंग्स इंस्टीट्यूट में जाकर कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लगवा लिया है। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ जंग के लिए बनाई गई दोनों वैक्सीन सुरक्षित हैं।

इसके साथ ही डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि लोगों को अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए। बहुत से लोगों के बीच वैक्सीन को लेकर भ्रम है। मैं लोगों से कहना चाहता हूं कि वे लोग व्हाट्सऐप यूनिवर्सिटी के मेसेज पर विश्वास ना करें। दोनों ही वैक्सीन प्रभावी हैं और सुरक्षित हैं।

स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना वैक्सीन के बारे में बात करते हुए कहा कि आने वाले समय में दो दर्जन टीके आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि 7 वैक्सीन का क्लीनिकल ट्रायल चल रहा है। इनमें से अभी कई एडवांस स्टेज पर हैं।

बता दें कि देश में पिछले 24 घंटे में 56,119 नए कोरोना संक्रमित मिले। 36,983 ठीक हुए और 266 की मौत हो गई। देश में पिछले छह दिनों से लगातार 50,000 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। इनमें से तीन दिन शुक्रवार, शनिवार और रविवार को 60,000 से अधिक संक्रमित मिले हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश के आठ राज्यों महाराष्ट्र, कर्नाटक, पंजाब, मध्यप्रदेश, गुजरात, केरल, तमिलनाडु और छत्तीसगढ़ में प्रतिदिन कोरोना के नए मामले बढ़ रहे हैं। देश में कोरोना वायरस के 63 फीसदी सक्रिय मामले अकेले महाराष्ट्र से आ रहे हैं। वहीं इन आठ राज्यों से नए मामलों का योगदान करीब 86 फीसदी है।

Back to top button