National
हेमा से सवाल, क्या आपको MSP का फुल फाॅर्म भी पता है?
मथुरा से भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने कहा है कि आंदोलन करने वाले किसान नहीं जानते कि वे क्या चाहते हैं और कृषि बिलों से उन्हें क्या समस्या है?
भोपाल (जोशहोश डेस्क) अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री और मथुरा से भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने किसान आंदोलन को लेकर कहा है कि आंदोलन करने वाले किसान नहीं जानते कि वे क्या चाहते हैं और कृषि बिलों से क्या उन्हें क्या समस्या है? यह बताता है कि किसान वही कर रहे हैं जो उन्हें करने को कहा गया है।
किसान आंदोलन को लेकर हेमामालिनी का यह पहला बड़ा बयान है। हेमा का बयान वायरल होते ही सोशल मीडिया पर उनकी जमकर ट्रोलिंग हो रही है। एक यूजर ने तो उनसे यह तक पूछ लिया कि क्या आपको एमएसपी का फुल फाॅर्म भी पता है ?
प्रख्यात कवि कुमार विश्वास ने भी हेमा पर तंज कसा
गौरतलब है कि लोकसभा चुनावों के दौरान हेमा मालिनी की खेत में काम करते हुए एक तस्वीर जमकर वायरल हुई थी। तब से ही यह सवाल उठाया जा रहा था कि चुनाव के समय किसान बनी हेमा पूरे आंदोलन के दौरान चुप क्यों हैं?