‘नफरत’ का बॉयकॉट, क्या गोदी एंकर्स के सामाजिक बहिष्कार भी आ गया वक़्त?
विपक्षी गठबंधन ने न्यूज़ चैनल के एंकर्स के नामों की जारी की सूची, इन एंकर्स के शो में गठबंधन के प्रवक्ता नहीं आएंगे नज़र
नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) न्यूज़ चैनलों पर चलने वाली एक पक्षीय डिबेट्स को लेकर विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A ने बड़ा फैसला लिया है। विपक्षी गठबंधन ने न्यूज़ चैनल के एंकर्स के नामों की सूची जारी की है। अब इन एंकर्स के शो में गठबंधन के प्रवक्ता नज़र नहीं आएंगे। गठबंधन की मीडिया समिति द्वारा वर्चुअल मीटिंग में यह फैसला किया गया।
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने अपने हैंडल एक्स पर इस बात की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि I.N.D.I.A की बैठक में भारत समन्वय समिति द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार, भारतीय दल निम्नलिखित एंकरों के शो और कार्यक्रमों में अपने प्रतिनिधि नहीं भेजेंगे।
- अदिति त्यागी
- अमन चोपड़ा
- अमीश देवगन
- आनंद नरसिम्हन
- अर्नब गोस्वामी
- अशोक श्रीवास्तव
- चित्रा त्रिपाठी
- गौरव सावंत
- नविका कुमार
- प्राची पाराशर
- रूबिका लियाकत
- शिव अरूर
- सुशांत सिन्हा
- .सुधीर चौधरी
वहीं सोशल मीडिया पर I.N.D.I.A के इस निर्णय की जमकर सराहना हो रही है। साथ ही यह तक कहा जा रहा है कि अब वक़्त आ गया कि इन गोदी एंकरों का सामाजिक बहिष्कार भी होना चाहिए। यह एंकर पत्रकारिता और लोकतंत्र दोनों के दुश्मन हैं।
पवन खेड़ा ने इस निर्णय को लेकर यह भी कहा कि रोज़ शाम पाँच बजे से कुछ चैनल्स पर नफ़रत की दुकानें सजायी जाती हैं। हम नफ़रत के बाज़ार के ग्राहक नहीं बनेंगे। हमारा उद्देश्य है ‘नफ़रत मुक्त भारत’। उन्होंने आगे कहा कि बड़े भारी मन से यह निर्णय लिया गया कि कुछ एंकर्स के शोज़ व इवेंट्स में हम भागीदार नहीं बनें। हमारे नेताओं के ख़िलाफ़ अनर्गल टिप्पणियाँ, फेक न्यूज़ आदि से हम लड़ते आएँ हैं और लड़ते रहेंगे लेकिन समाज में नफ़रत नहीं फैलने देंगे।