EntertainmentNational

अनुराग-तापसी पर IT रेड, टैक्स चोरी पर जितने मुंह उतनी बातें

अनुराग और तापसी पर IT रेड पर मीडिया में टैक्स चोरी के अलग-अलग आंकड़े दिखाए जा रहे हैं।

मुंबई (जोशहोश डेस्क) फिल्ममेकर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) और एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) पर मुंबई और पुणे स्थित आवास एवं कारोबारी परिसरों में चल रही आयकर छापेमारी अब दिल्ली और हैदराबाद तक जा पहुंची है। अनुराग और तापसी के सरकार विरोधी रवैये को लेकर मुद्दा सियासी रुख भी ले चुका है, वहीं दूसरी ओर मीडिया में टैक्स चोरी के अलग-अलग आंकड़े दिखाए जा रहे हैं, जिसे लेकर स्थिति और ज्यादा भ्रामक हो गई है। आंकड़ों को देखने के बाद यह तय भी नहीं किया जा सकता है कि आखिर टैक्स चोरी की असली रकम है कितनी? क्योंकि आयकर विभाग से भी कोई क्लियरेंस नहीं मिला है।

छापेमारी की वजह
दूसरी ओर मामले में नए खुलासे होते जा रहे हैं। छापेमारी के नए-नए कारण खुले नज़र आ रहे हैं।
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) के सूत्रों के मुताबिक फैंटम फिल्म्स (Phantom Films) ने अपने कुछ शेयर Inflated Rate पर रिलायंस एंटरटेनमेंट को बेचे थे, जिसका टैक्स भी नहीं चुकाया गया है। ये भी फैंटम फिल्म्स पर इनकम टैक्स की रेड की मुख्य वजहों में से एक है।

राहुल गांधी ने कही यह बात
इनकम टैक्स की कार्रवाई ने राजनैतिक मोड़ ले लिया है, इनकम टैक्स की इस कार्रवाई पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर मुहावरों के जरिए तंज कसा है। राहुल ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘उंगलियों पर नचाना- केंद्र सरकार IT Dept-ED-CBI के साथ ये करती है। भीगी बिल्ली बनना- केंद्र सरकार के सामने मित्र मीडिया। खिसियानी बिल्ली खंभा नोंचे- जैसे केंद्र सरकार किसान-समर्थकों पर रेड कराती है।’

साथ ही इनकम टैक्स ने भी साफ नहीं किया आखिर टैक्स चोरी की ठीक रकम कितनी है? बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े अनाउंसमेंट्स पर नजर रखने वाले एक्सपर्ट्स ने कहा- तापसी पन्नू के पास मौजूदा समय में ढेर सारी फिल्में हैं। एक फिल्म का वे 8 करोड़ चार्ज करती हैं। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट उनकी प्रॉपर्टी का ब्यौरा रख रहा था। तापसी के पास 44 करोड़ की संपत्ति बताई जाती है।

ट्रेड एनालिस्ट्स के मुताबिक, अनुराग कश्यप की फिल्में लगातार फ्लॉप होती रहीं, लेकिन उनकी प्रॉपर्टीज उस अनुपात में ज्यादा होने का शक है। इसलिए वे भी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के रडार पर आए हैं। वेबसाइट सीएनॉलेज के मुताबिक, अनुराग कश्यप के पास 806 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी है। एक फिल्म का निर्देशन करने के लिए अनुराग को तकरीबन 11 करोड़ रुपए मिलते हैं। हर साल वे करीब 9.8 करोड़ रुपए का इनकम टैक्स भरते हैं।

कंगना का बयान
कंगना ने लिखा, “मुझे तो पहले से ही शक था जब मैंने उन्हें महंगे राष्ट्रविरोधी विज्ञापनों के जरिए प्रवासी मजदूरों को उकसाते हुए देखा था।” एक्ट्रेस ने एक्ट्रेस ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, “डाटा वापस प्राप्त किया जा सकता है लेकिन ये सब छोटे खिलाड़ी हैं, कोई बस कल्पना ही कर सकता है कि फिल्म इंडस्ट्री में आतंकवाद कितनी गहरी जड़ें जमाए हुए है और ये पैसे के लिए भारत को किस कदर तोड़ रहे हैं, सरकार को सभी के लिए एक अच्छा उदाहरण पेश करना चाहिए। वे आतंकवाद के लिए इस देश के टुकड़े नहीं बेच सकते।

Back to top button