National

पुलिसिया तानाशाही का पत्रकार ने शेयर किया वीडियो, अकाउंट सस्पेंड

प्रदर्शन में शामिल छात्रों की तलाश में पुलिस होटल और लॉज के दरवाजे तक तोड़ रही, वीडियो वायरल।

पटना/लखनऊ (जोशहोश डेस्क) RRB NTPC के रिजल्ट में धांधली की शिकायत को लेकर छात्रों के प्रदर्शन पर राज्य सरकार और रेलवे भर्ती बोर्ड का सख्त रवैया आग में घी का काम कर रहा है। प्रदर्शन में शामिल छात्रों की तलाश में पुलिस होटल और लॉज के दरवाजे तक तोड़ रही है। वहीं पुलिस के इस हिंसक रूप का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करने के बाद एक पत्रकार का ट्विटर अकांउट भी सस्पेंड हो गया है।

पत्रकार पीयूष राय (@Benarasiyaa) ने प्रयागराज में छात्रों की पिटाई का वीडियो डाला था जो देखते ही देखते वायरल हो गया। अब पीयूष राय का ट्विटर एकाउंट सस्पेंड हो गया है.

सोशल मीडिया में यह सवाल उठाया जा रहा है कि ट्विटर बताए कि ऐसा क्यों किया गया?

वायरल वीडियो प्रयागराज का है। जहां पुलिस एक लॉज में घुसे छात्रों को निकालने बल प्रयोग करती नजर आ रही है। वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों ने स्टेशन पर बवाल करने वाले छात्रों के साथ ही अनावश्यक बल प्रयोग करने वाले पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की बात कही है।

गौरतलब है कि रेलवे भर्ती बोर्ड के एनटीपीसी रिजल्ट (RRB NTPC Result) में धांधली के आरोप को लेकर उम्मीदवारों ने मंगलवार को बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन पर हंगामा किया था। छात्रों का आरोप था कि परीक्षा में गड़बड़ी की जा रही है जिससे छात्रों का भविष्य अंधकार हो चला है। इससे पहले सोमवार शाम पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल पर भी बवाल हुआ था। पुलिस ने हंगामा कर रहे अभ्यर्थियों पर दर्जनों राउंड आंसू गैस के गोले छोड़े और फिर लाठीचार्ज कर छात्रों को खदेड़ दिया था। वहीं रेलवे ने मंगलवार को कहा था कि प्रदर्शन के दौरान तोड़फोड़ करने समेत गैर-कानूनी गतिविधियों में शामिल अभ्यर्थियों और अन्य लोगों की रेलवे में भर्ती पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। साथ ही रेल मंत्रालय ने फिलहाल ने एनटीपीसी और लेवल 1 परीक्षा पर रोक लगा दी है।

Back to top button