National

शिवराज सीधे बताएं बाढ़ से नुक़सान का कब तक देंगे मुआवज़ा-कमलनाथ

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने किया बाढ़ पीड़ित इलाकों का दौरा, CM शिवराज से पूछा सवाल ?

ग्वालियर (जोशहोश डेस्क) मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने शनिवार को बाढ़ पीड़ित इलाकों का दौरा किया। बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद कमलनाथ ने कहा कि सरकार जो बता रही है उससे कहीं ज्यादा नुकसान हुआ है। अब मुख्यमंत्री शिवराज सीधे सीधे ये बताएं कि प्रभावितों को सरकार कब तक मुआवजा दे देगी?

कमलनाथ शनिवार सुबह ग्वालियर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने दतिया, शिवपुरी और श्योपुर में बाढ़ग्रस्त इलाकों का जायजा लिया और पीड़ितों से मुलाकात की। इसके बाद कमलनाथ ने ग्वालियर में मीडिया से चर्चा में कहा कि यह संकट का समय है और विपक्षी दल होने के नाते कांग्रेस का दायित्व है कि वह सरकार को सुझाव दे और लोगों की दुख तकलीफ को सरकार तक पहुंचाए। साथ ही प्रभावितों के लिए पर्याप्त मुआवजा दिए जाने की मांग उठाए।

कमलनाथ ने कहा कि जब मैं मुख्यमंत्री बना था तो किसानों का कर्जा माफ किए जाने के लिए मैंने एक समय सीमा बताई थी और उस अवधि में किसानों का कर्जा माफ भी हुआ था। इसी तरह मुख्यमंत्री शिवराज घोषणाओं से बाहर निकल सीधे-सीधे वह समय सीमा बताएं जब बाढ़ प्रभावितों को मुआजवा दिया जाएगा।

त्रासदी को बेहद भयावह बताते हुए कमलनाथ ने कहा कि मैंने हालात का जायजा लिया है। कई पुल टूटे हैं सड़कें उखड़ चुकी हैं। बिजली के ट्रांसफार्मर खराब हो चुके हैं। गांव के गांव खाली हैं। छोटी दुकानें बह चुकी हैं। राज्य सरकार को जल्द से जल्द यह बताना चाहिए कि बाढ़ पीड़ितों के पुनर्वास के लिए सरकार का क्या रोड मैप है? नुकसान का मूल्यांकन कैसे किया जाएगा? बेघर हुए लोगों के जीवन को पटरी पर लाने के लिए राज्य सरकार क्या उपाय कर रही है? नुकसान का मुआवजा प्रभावितों को कब तक मिल पायेगा?

दूसरी ओर प्रदेश के झाबुआ, गुना, विदिशा, रतलाम, श्योपुरकलां, राजगढ़, मंदसौर में अगले 24 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। राहत की बात यह है कि ग्वालियर और दतिया इस अलर्ट से बाहर हैं। चंबल संभाग के श्योपुरकलां, मुरैना, भोपाल संभाग के विदिशा, रायसेन, सागर संभाग, उज्जैन संभाग के आगर, नीमच, मंदसौर, रतलाम में भी अधिक बारिश की संभावना है।

Back to top button