कर्नाटक के नए CM की पुरानी नसीहत-हर झूठ मूल्यवान है
कर्नाटक में येदियुरप्पा की विदाई के बाद बसवराज बोम्मई ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है।
नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) कर्नाटक के सियासी नाटक का अंत बुधवार को नए मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई की शपथग्रहण के साथ हो गया। इधर शपथग्रहण से पहले ही बसवराज बोम्मई का एक पुराना ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वे झूठ पर एक अलग ही नसीहत दे रहे हैं। नए मुख्यमंत्री के इस पुराने ट्वीट पर तीखी प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं।
कर्नाटक में येदियुरप्पा की विदाई के बाद बसवराज बोम्मई ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। लिंगायत समुदाय से आने वाले बसवराज इससे पहले येदियुरप्पा की सरकार में गृहमंत्री थे। शपथ से पहले ही सोशल मीडिया में बसवराज का एक ट्वीट वायरल हो रहा है।
साल 2015 में बसवराज द्वारा किए गए इस ट्वीट में लिखा था- मेरा झूठ के साथ प्रयोग है कि हर झूठ मूल्यवान है इसे बर्बाद मत करो , सहेज कर रखो।
इस ट्वीट पर सोशल मीडिया में इस तरह की प्रतिक्रियाएं आईं
बसवराज बोम्मई को येदियुरप्पा का करीबी माना जाता है। कहा जा रहा है कि येदियुरप्पा ने इस्तीफा देने से पहले ही बसवराज के नाम का प्रस्ताव पार्टी आलाकमान के सामने रख दिया था। लिंगायत समुदाय की नाराजगी से बचने के लिए भाजपा आलाकमान ने भी बसवराज के नाम को हरी झंडी दे दी।