PM की वाराणसी: नहीं मिला इलाज, रिक्शे में मां के सामने बेटे ने तोड़ा दम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से भी ऐसी ही एक दिल दहलाने वाली तस्वीर सामने आई है।
वाराणसी (जोशहोश डेस्क) कोरोना के कहर के बीच अस्पतालों में इलाज मुश्किल होता जा रहा है। अस्पतालों में इलाज के लिए लोग भटक रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से भी ऐसी ही एक दिल दहलाने वाली तस्वीर सामने आई है। यहाँ ई-रिक्शा में एक मां के सामने उसके बेटे ने इलाज न मिलने पर दम तोड़ दिया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीमार विनीत सिंह को लेकर उसकी मां वाराणसी में बीएचयू से लेकर निजी अस्पतालों तक की खाक छानती रही लेकिन इलाज नहीं मिला। इलाज के अभाव में बेटे ने ई रिक्शे में ही मां के कदमों में दम तोड़ दिया।
मृतक विनीत सिंह मुंबई में काम करता था। वह बीते दिसंबर में जौनपुर जिले में अपने गांव मडियांहू लौटा था। यहां आकर उसकी तबीयत खराब हो गई। जौनपुर में डाॅक्टरों ने किडनी की समस्या बताई तो परिजन उसे लेकर बीएचयू पहुंचे। एक दो नहीं पूरे पांच बार बीएचयू पहुंचने के बाद भी विनीत सिंह को इलाज नहीं मिला।
सोमवार को तबीयत ज्यादा खराब हुई तो विनीत सिंह की मां उसे लेकर एक बार फिर बीएचयू पहुंची लेकिन यहां इलाज नहीं मिला। इसके बाद वह ई रिक्शा में लेकर उसे एक निजी अस्पताल पहुंची वहां भी विनीत सिंह को भर्ती नहीं किया गया। इस बीच विनीत सिंह की हालत बिगड़ती गई और उसने ई- रिक्शा में ही अपनी मां के कदमों में दम तोड़ दिया।
तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल भी हो रही है। इस तस्वीर को उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था का कलंकित स्मारक तक बताया जा रहा है-
गौरतलब है कि वाराणसी में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। वाराणसी में कोरोना महामारी के कारण खराब होती स्थितियों के संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में एक रिव्यू मीटिंग भी ली थी। मीटिंग में सीनियर अधिकारियों के साथ-साथ लोकल प्रशासन से जुड़े अधिकारी और वाराणसी के अस्पतालों में कोविड से लड़ रहे डॉक्टर भी प्रधानमंत्री के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े थे।