पाकिस्तानी विपक्ष ने इमरान पर BJP से चंदा लेने का लगाया आरोप!
नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) पाकिस्तान की राजनीति में अब भारत मुद्दा बनता जा रहा है। अब तक प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पार्टी पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के ऊपर आरोप लगाते रहे हैं कि उनके भारत से अच्छे संबंध हैं। लेकिन अब नवाज की बेटी मरयम ने इमरान खान की पार्टी तहरीक—इंसाफ पर भारत से फंड लेने का आरोप लगाया है।
डॉन अखबार में छपी खबर के अनुसार एक सभा में सरकार के खिलाफ बोलते हुए मरयम ने इमरान पर आरोप लगाते हुए कहा है कि इमरान को भारत और इजराइल के लोगों से फंड मिलता है। उन्होंने कहा कि – क्या आपको पता है कि उन्हें भारत से कौन फंड देता है? इसके बाद वह कहती हैं कि उन्हें भारतीय जनता पार्टी के सदस्य इंदर दोसांझ फंड देते हैं। इसके साथ ही इमरान की पार्टी को इजराइल से भी फंड मिलता है। फंड देने वाले इजरायली का नाम बेरी सी है।
इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि दोनों देशों से अनगिनत लोग और कंपनियां पीटीआई को फंड देते हैं। वहीं उन्होंने इमरान खान पर तंज कसते हुए कहा कि – जब आप भाजपा के सदस्यों से धन प्राप्त करते हैं तो आप क्यों मोदी के जीतने की प्रार्थना नहीं करोगे? क्यों नहीं उनकी गोद में कश्मीर फेंक दोगे? जब आप किसी से पैसे लेते हैं तो आपको उनकी बोली बोलनी होती है।
यह पहला मौका नहीं जब दोसांझ का नाम पीटीआई के विदेश फंडिंग मामले में सामने आया है। डॉन अखबार के अनुसार अकबर एस बाबर जो कि पीटीआई क संस्थापक सदस्य और प्रधानमंत्री के विश्वासपात्र रहे हैं, उन्होंने 2015 में यह आरोप लगाए थे। उन्होंने उस समय कहा था कि पार्टी नेतृत्व, वित्तिय गलतियां करने वाले को पकड़ने में नाकाम रही है इस वजह से उन्हें कानूनी रास्ता अपनाने को मजबूर होना पड़ा है।
इमरान पर लगें हैं विदेशों से फंडिंग लेने के आरोप
इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के खिलाफ 2014 में आरोप लगे थे, जिसमें कहा गया था कि पार्टी को नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए विदेशों से फंडिंग मिली थी। जिसका उपयोग इमरान खान ने चुनावों में धांधली करने के लिए किया है। इस मामले की सुनवाई में तेजी लाने के लिए पाकिस्तान की 11 विपक्षी पार्टियों का गंठबंधन प्रदर्शन कर रहा है।
इमरान खान नवाज पर लगा चुके हैं आरोप
इमरान खान चुनावों के दौरान नवाज शरीफ पर यह आरोप लगा चुके हैं कि नवाज मोदी की भाषा बोलते हैं। इसके साथ ही वह कह चुके हैं कि नवाज की भारत में तारीफ भी होती है। चुनाव के वक्त इमरान खान ने नवाज शरीफ पर यह आरोप लगा कर अपने माहौल अपने पक्ष में करने की कोशिश की थी।