National

नरेंद्र मोदी के नाम पर होगा सबसे बड़ा स्टेडियम, ऐलान के साथ ही विवाद

दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम मोटेरा अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से जाना जाएगा। अहमदाबाद में बुधवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इसका लोकार्पण किया।

अहमदाबाद (जोशहोश डेस्क) दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम मोटेरा अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से जाना जाएगा। अहमदाबाद में बुधवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इसका लोकार्पण किया। ‘मोटेरा’ के नाम से मशहूर इस स्‍टेडियम को अब तक ‘सरदार पटेल स्‍टेडियम’ के नाम से जाना जाता था।

इस मौके पर गृहमंत्री अमित शाह ने ऐलान किया कि अब इस स्टेडियम को नरेंद्र मोदी के नाम से जाना जाएगा। स्टेडियम की क्षमता करीब एक लाख दस हजार है। स्टेडियम में बुधवार से भारत और इंग्लैंड के बीच पिंक बाॅल टेस्ट खेला जाएगा।

गृहमंत्री अमित शाह ने बताया कि यह स्‍टेडियम ‘सरदार पटेल स्‍पोर्ट्स एंक्‍लेव’ का हिस्‍सा होगा। इस एंक्‍लेव में ‘नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम’ के अलावा फील्‍ड हॉकी और टेनिस के लिए भी स्‍टेडियम होगा। इसके अलावा कई तरह के इनडोर और आउटडोर स्‍पोर्ट्स के लिए भी व्‍यवस्‍थाएं होंगी।

स्टेडियम का नाम नरेंद्र मोदी स्टेडियम किए जाने के ऐलान के साथ ही विवाद भी शुरू हो गया। कांग्रेस ने इस पर आपत्ति जताई है-

करीब 700 करोड़ रुपए की लागत से बने इस स्टेडियम में ओलिंपिक साइज का स्विमिंग पूल भी है। स्टेडियम में 4 ड्रेसिंग रूम हैं। 63 एकड़ में पूरा स्टेडियम परिसर है। इसके अलावा बॉक्सिंग, बैडमिंटन, टेनिस के लिए अलग से कोर्ट बने हुए हैं। इतना ही नहीं, हॉकी और फुटबॉल फील्ड भी इसी परिसर में हैं।

Back to top button