National

कांग्रेस के हाथ से निकला पुडुचेरी, बहुमत साबित नहीं कर पाए नारायणसामी

कर्नाटक, मध्यप्रदेश के बाद कांग्रेस के हाथ से एक और राज्य निकल गया। पुडुचेरी में मुख्यमंत्री वी नारायणसामी बहुमत साबित नहीं कर पाए।

नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) कर्नाटक, मध्यप्रदेश के बाद कांग्रेस के हाथ से एक और राज्य निकल गया। पुडुचेरी में मुख्यमंत्री वी नारायणसामी बहुमत साबित नहीं कर पाए। छह विधायकों के इस्तीफे के बाद नारायणसामी की सरकार अल्पमत में आ गई थी। सोमवार को उन्हें विधानसभा में बहुमत साबित करना था, जिसमें वे असफल रहे।

विधानसभा में संख्याबल साबित न कर पाने के बाद नारायणसामी ने पद से इस्तीफा दे दिया। इससे पहले नारायणसामी ने कहा कि केंद्र ने पुडुचेरी की चुनी गई सरकार को अस्थिर किया है। इस्तीफा देने वाले विधायक अवसरवादी हैं जिन्हें अब चुनाव में जनता बर्दाश्त नहीं करेगी।

गौरतलब है कि छह विधायकों के इस्तीफा देने के बाद नारायणसामी की सरकार अल्पमत में आ गई थी। इनमे से दो विधायकों ने रविवार को इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद यहां सियासी संकट और गहरा गया था।आज पुडुचेरी के मुख्यमंत्री नारायणसामी ने समर्थक विधायकों के साथ विधानसभा से वॉकआउट कर दिया। उपराज्यपाल से मुलाकात कर उन्होंने अपना त्यागपत्र दे दिया।

इससे पहले विधानसभा में पुडुचेरी के सीएम वी. नारायणसामी ने कहा- हमने द्रमुक और निर्दलीय विधायकों के समर्थन से सरकार बनाई। उसके बाद, हमने विभिन्न चुनावों का सामना किया। हमने सभी उपचुनाव जीते हैं। यह स्पष्ट है कि पुडुचेरी के लोग हम पर भरोसा करते हैं।

सदन में कुल 33 सीट थीं। छह विधायकों के इस्तीफे और एक विधायक के अयोग्य होने के बाद यह संख्या 26 बची थी नारायणसामी को बहुमत के लिए 14 विधायकों के समर्थन की जरूरत थी लेकिन उनके पास केवल 11 विधायकों का ही समर्थन था।

कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले दो विधायक पहले ही भाजपा में शामिल हो चुके हैं। बताया जा रहा है कि बाकी विधायक भी जल्द ही भाजपा में शामिल हो सकते हैं। नारायणसामी यहां डीएमके के साथ गठबंधन सरकार चला रहे थे।

Back to top button