नहीं मिले सबूत, शाहरुख के बेटे आर्यन के खिलाफ फिर किसने रची साजिश?
आर्यन खान के खिलाफ ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है, जिससे यह साबित होता हो कि वह एक बड़ी साजिश या अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी सिंडिकेट का हिस्सा थे।
मुंबई (जोशहोश डेस्क) बहुचर्चित क्रूज ड्रग्स मामले में अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के खिलाफ सबूत नहीं मिले हैं। नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के विशेष जांच दल के हवाले से सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आर्यन खान के खिलाफ ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है, जिससे यह साबित होता हो कि वह एक बड़ी साजिश या एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी सिंडिकेट का हिस्सा थे। इसके बाद यह सवाल उठ रहा है कि कि आर्यन खान को इस साजिश में किसने फँसाया?
हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक जांच टीम का कहना है कि आर्यन के पास ड्रग्स नही मिला था। ऐसे में उनका फ़ोन जब्त कर चैट की जानकारी लेने की जरुरत नहीं थी। चैट से भी इस बात का पता नहीं यह नहीं पता चलता कि वह किसी अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट का हिस्सा था। र्जांच टीम का कहना है कि क्रूज पर छापे के दौरान कोई वीडियो-रिकॉर्डिंग नहीं की गई थी जबकि ऐसा किया जाना एनसीबी मैनुअल में अनिवार्य है।
एसआईटी जांच में जो तथ्य सामने आ रहे हैं उससे क्रूज पर छापेमारी और एजेंसी के मुंबई क्षेत्रीय इकाई के पूर्व निदेशक समीर वानखेडे के आचरण पर भी गंभीर सवाल उठ रहे हैं। हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर इस पूरे मामले को उगाही का मामला बताया जा है और समीर वानखेड़े के साथ मीडिया के वर्ग को भी निशाने पर लिया जा रहा है-
हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट में यह साफ़ किया गया है कि एसआईटी की जांच अभी पूरी नहीं हुई है और एनसीबी को अपनी अंतिम रिपोर्ट सौंपने में समय लग सकता है। एनसीबी अंतिम निर्णय से पहले इस मामले पर कानूनी राय भी ले सकती है। पूरा मामला पिछले साल 2 अक्टूबर की रात को सामने आया था जब मुंबई के ग्रीन गेट पर अंतरराष्ट्रीय क्रूज टर्मिनल पर एक क्रूज पर समीर वानखेड़े के नेतृत्व में एनसीबी ने छापेमारी की थी।
क्रूज पर आर्यन खान भी मौजूद था। आर्यन खान के कारण पूरा मामला बेहद सुर्खियों में रहा था। वहीं महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने इस मामले में समीर वानखेडे की भूमिका पर सवाल उठाए थे। समीर वानखेडे पर नवाब मलिक ने कई अन्य आरोप भी लगाए थे। विवादों के बाद वानखेड़े को उनके मूल कैडर में वापस भेज दिया गया था। इससे पहले ड्रग्स केस में आर्यन खान को बॉम्बे हाईकोर्ट द्वारा रिलीज बॉम्बे हाईकोर्ट ने बेल ऑर्डर में भी कहा गया था कि आर्यन खान किसी भी तरह की साजिश में लिप्त नहीं पाए गए और आर्यन के पास से कुछ भी ऐसा बरामद नहीं हुआ है जिसे आपत्तिजनक माना जाए।