योगी-राज: बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के बाद नोएडा एक्सप्रेसवे भी धंसा
नोएडा एक्सप्रेस-वे में कई फीट गहरी खाई जैसा दिखाई दे रहा गड्ढा, योगी सरकार-नोएडा अथॉरिटी पर उठाये जा रहे सवाल
नोएडा (जोशहोश डेस्क) उत्तर प्रदेश में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के बाद अब नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे भी धंस गया है। सेक्टर-96 के पास इस एक्सप्रेसवे पर काफी बड़ा गड्ढा नजर आ रहा है। इसके कारण दो लेन का ट्रेफिक भी बंद करना पड़ा है जिससे कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया।
बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के धसने से सरकार की जमकर किरकिरी हुई थी। अब नोएडा एक्सप्रेस-वे में कई फीट गहरी खाई जैसा दिखाई दे रहा गड्ढा बन जाने से एक बार फिर योगी सरकार और नोएडा अथॉरिटी की कार्यशैली पर पर सवाल उठाये जा रहे हैं-
बताया जा रहा है कि एक्सप्रेसवे पर कई जगह अंडरपास का कंस्ट्रक्शन भी चल रहा, बताया जा रहा है कि सड़क धंसने या दरार पड़ने का कारण ये कंसट्रक्शन भी हो सकता है। अच्छा यह रहा कि सड़को पर गाड़ियों का आगमन काफी काम था अन्यथा कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था।
वहीं दो लेनों का ट्रेफिक बंद किए जाने से से एक्सप्रेसवे पर वाहनों को गुजरने के लिए स्पेस कम मिल रहा है। इसलिए ट्रैफिक स्लो भी हो गया है और शनिवार को भी जाम जैसी स्थिति बन गई है। नोएडा एक्सप्रेस-वे को लंबे समय से रिपेयर किया जा रहा है, जिसके चलते यहां कई बार लंबा जाम लगना आम है। डेड लाइन की समय सीमा समाप्त होने के बावजूद एक्सप्रेसवे की मरम्मत का काम अभी तक भी पूरा नहीं हो पाया है।