National

राज्यसभा में PM के सामने लगे वी वांट JCP, मोदी-अडानी भाई भाई के नारे

विपक्षी सांसदों की नारेबाजी के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने राज्यसभा में पेश किया जवाब

नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर अपना जवाब पेश किया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी के सामने ही कांग्रेस समेत विपक्ष के अन्य सांसदों ने वी वांट जेसीपी और मोदी अडानी भाई भाई के नारे लगाए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में जैेसे ही अपना जवाब पेश करना शुरू किया। विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी करना शुरू कर दी। विपक्षी सांसद उद्योगपति गौतम अडानी को लेकर सामने आए विवाद पर संयुक्त संसदीय समिति (JPC) की मांग करते रहे।

विपक्षी सांसदों की नारेबाजी और हंगामे के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जवाब में कहा कि इस सदन में जो भी बात होती है, उस बात को देश बहुत ही गंभीरता से सुनता है लेकिन ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस समय सदन में कुछ लोगों का व्यवहार और वाणी न सिर्फ सदन बल्कि देश को निराश करने वाली है।

पीएम मोदी ने कहा कि इस प्रकार की प्रवृत्ति के माननीय सदस्यों को मैं यही कहूंगा कि कीचड़ उसके पास था मेरे पास गुलाब, जो भी जिसके पास था उसने दिया उछाल। जितना कीचड़ उछालोगे, कमल उतना ही ज्यादा खुलेगा। इसलिए कमल खिलाने में आपका प्रत्यक्ष या परोक्ष जो भी योगदान है, उसके लिए मैं उनका भी आभार व्यक्त करता हूं।

इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आरोप लगाया कि खड़गे ने गुरुवार को राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ से पूछा कि PM नरेंद्र मोदी पर उनके भाषण के कुछ हिस्सों को संसदीय रिकॉर्ड से क्यों हटाया गया? उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि मेरे भाषण में किसी के खिलाफ असंसदीय या आरोप लगाने वाली कोई बात थी, लेकिन कुछ शब्दों का गलत मतलब निकाला गया।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब दिया था। उम्मीद की जा रही थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जवाब में कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा उद्योगपति गौतम अडानी के साथ संबंधों को लेकर लगाए गए गंभीर आरोपों का भी जवाब देंगे लेकिन प्रधानमंत्री मोदी लोकसभा में करीब 75 मिनिट के अपने जवाब में राहुल गांधी के सवालों से कन्नी काट गए थे।

Back to top button