PM मोदी की कठिन प्रश्न पहले करने की सलाह पर सवाल, ट्वीट-वीडियो भी डिलीट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को परीक्षा पर चर्चा के दौरान विद्यार्थियों को दी गई एक सलाह सोशल मीडिया पर छाई रही।
नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) परीक्षा पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विद्यार्थियों को दी गई एक सलाह सोशल मीडिया पर छाई रही। विपक्ष के साथ सोशल मीडिया पर कई यूजर्स को यह सलाह रास नहीं आई। वहीं प्रधानमंत्री कार्यालय और पत्र सूचना कार्यालय ने प्रधानमंत्री की सलाह वाला ट्वीट और वीडियो डिलीट भी कर दिया।
दरअसल प्रधानमंत्री ने परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के दौरान बच्चों से कहा था कि जिन चीजों के साथ आप सहज नहीं होते उनके तनाव में आप अपनी 80 प्रतिशत एनर्जी लगा देते हैं। इसलिए मैं कहूंगा कि आप अपनी एनर्जी को सभी विषयों में बराबर बांटें। सभी विषयों को समान भाव से पढ़ें।
पीएम ने कहा कि टीचर्स, माता पिता हमें सिखाते हैं जो सरल है उसे पहले करें। आमतौर पर यह कहा जाता है परीक्षाओं में तो खास कर यही सलाह दी जाती है कि जो सरल है उसे पहले करें फिर जो टाइम बचेगा उसमें कठिन पर हाथ लगाना। मैं समझता हूं पढ़ाई को लेकर यह सलाह आवश्यक और उपयोगी नहीं है।
मैं इसे अलग नजरिए से देखता हूं। जब पढ़ाई की बात हो तो कठिन पर पहले ध्यान दें। प्रारंभ में आप एकदम फ्रेश रहते हैं और आप उस समय ज्यादा सक्षम होते हैं। जब आप कठिन को कर लेंगे तो सरल और आसान हो जाएगा। प्रधानमंत्री ने इस सन्दर्भ में अपना उदाहरण भी दिया।
प्रधानमंत्री की सलाह वाले वीडियो अधिकांश न्यूज चैनलों पर दिखाए भी गए लेकिन इसके बाद सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री की सलाह पर सवाल उठने लगे।
कांग्रेस प्रवक्ता ने पवन खेड़ा ने ट्वीट किया-
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर साल स्कूली छात्र छात्राओं से परीक्षा के समय संवाद करते हैं। परीक्षा पर चर्चा का यह चौथा संस्करण था। इस दौरान प्रधानमंत्री ने स्कूली बच्चों के साथ सही शिक्षकों और अभिभावकों के सवालों के भी जवाब दिए।