शर्मनाक: पुलिस ने बेटी को तलाशने विकलांग मां से लिए डीजल के पैसे
मामले का सबसे संगीन पहलू यह है कि बेटी को तलाशने के लिए इस विकलांग महिला से पुलिस कई बार अपने वाहन में डीजल भरवाने के पैसे तक ले चुकी है।
कानपुर (जोशहोश डेस्क) योगी आदित्यनाथ के उत्तर प्रदेश में शर्मनाक वाकया सामने आया है। एक निर्धन विकलांग मां से उसकी गुमशुदा बेटी को तलाशने के लिए यूपी पुलिस ने डीजल तक के पैसे ले लिए। आपबीती सुनाती मां का वीडियो वायरल होने के बाद डीआईजी ने चौकी इंजार्च को लाइनहाजिर कर जांच के निर्देश दिए हैं।
मामला कानपुर चकेरी का है। यहां एक निर्धन परिवार की विकलांग महिला बीते एक महीने से अपनी बेटी की तलाश कर रही है। ये महिला अपने एक परिचित पर ही बेटी को किडनैप करने का आरोप लगाते हुए कई बार पुलिस को अपनी फरियाद सुना चुकी है।
मामले का सबसे संगीन पहलू यह है कि बेटी को तलाशने के लिए इस विकलांग महिला से पुलिस कई बार अपने वाहन में डीजल भरवाने के पैसे तक ले चुकी है।पुलिस पर ये गंभीर आरोप लगाते महिला का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है।
वायरल वीडियो में विकलांग महिला यह कहती नजर आ रही है कि उसकी बेटी बीते एक महीने से लापता है। महिला यहां तक कह रही है कि वह बेटी की तलाश की गुहार लगाने योगी आदित्यनाथ से मिलने लखनऊ तक जा चुकी है।
महिला का आरोप है कि पुलिस उसके साथ बदसलूकी भी कर रही है। महिला ने बताया कि जब वह पुलिस से बेटी को तलाशने की बात कहती है तो पुलिस उसे अपशब्द कहते हुए बेटी को चरित्रहीन तक कहते हैं।
वीडियो वायरल होने के बाद डीआईजी ने मामले का संज्ञान लेते हुए संबंधित चौकी इंजार्ज को लाइन हाजिर कर दिया है।
पुलिस की इस असंवेदनशीलता को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
देखना यह है कि विकलांग महिला को अपनी बेटी की तलाशमें और कितने समय तक दर दर भटकना पड़ेगा?