ग्लोबल होता किसान आंदोलन, क्या रिहाना पर भी होगा केस ?
अमेरिकी पाॅप स्टार रिहाना के किसान आंदोलन का समर्थन में ट्वीट करने के बाद कई अन्य ग्लोबल सेलिब्रिटी भी आंदोलन के समर्थन में आ गए हैं।
नई दिल्ली (जोश होश डेस्क) किसान आंदोलनअब दिल्ली बाॅर्डर से निकल ग्लोबल हो चला है। अमेरिकी पाॅप स्टार रिहाना (Rihanna) के किसान आंदोलन का समर्थन में ट्वीट करने के बाद कई अन्य ग्लोबल सेलिब्रिटी भी आंदोलन के समर्थन में आ गए हैं।आंदोलन के अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिलता समर्थन सरकार के लिए परेशानी खड़ी करता नजर आ रहा है। वहीं किसानों के समर्थन पर सरकार की सख्ती को देखते हुए सोशल मीडिया पर यह कहा जा रहा है कि क्या अब रिहाना पर भी केस दर्ज होगा ? वहीं रिहाना के ट्वीट का जवाब देकर बाॅलीवुड स्टार कंगना रनौत जमकर ट्रोल हो रही हैं।
रिहाना ने मंगलवार को ट्वीट किया
जर्मनी की क्लाइमेट और एन्वायरमेंट एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग ने भी किसान आंदोलन को अपने समर्थन के बात कही
मशहूर लेखक मीना हैरिस ने किसानों आंदोलन पर अपनी बात रखी
भारतीय एक्टिविस्ट लिसिप्रिया कंगुजम ने भी ट्विटर पर खुलकर किसान आंदोलन का समर्थन किया.
सोशल मीडिया पर व्यंगात्मक सवाल
रिहाना के ट्वीट का बाॅलीवुड स्टार कंगना रनौत ने जवाब दिया
हालांकि कंगना इसके बाद जमकर टोल हो रही हैं