National

मणिपुर में शांति के लिए जो भी कर सकता हूं, करने को तैयार हूं: राहुल गांधी

हिंसा प्रभावित लोगों से मुलाकात के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कही बड़ी बात

इंफाल (जोशहोश डेस्क) मणिपुर को शांति की जरूरत है, हिंसा से कुछ नहीं होने वाला है। मैं यहां शांति के लिए जो भी कर सकता हूं, करने के लिए तैयार हूं। मणिपुर में हिंसा प्रभावित लोगों से मुलाकात के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी मीडिया से चर्चा में यह बात कही।

राहुल गांधी ने कहा कि मैं राहत शिविर में गया और हर समुदाय के लोगों से मिला। राहत शिविरों में दवाई खाने की कमी है जिस पर सरकार को ध्यान देना चाहिए। मेरी मणिपुर के हर व्यक्ति से अपील है कि शांति बनाए रखें। मैं यहां मौजूद हूं और जो शांति कि लिए कर सकता हूं वह करूंगा।

इससे पहले गुरुवार को राहुल ने चूराचांदपुर में रिलीफ कैंप में पीड़ितों से मुलाकात की थी। चूराचांदपुर जाने से पहले राहुल का काफिला बिष्णुपुर में रोका गया था। वहीं राहुल गांधी ने कहा था कि मैं मणिपुर के अपने सभी भाई-बहनों को सुनने आया हूं। सभी समुदायों के लोग बहुत स्वागत और प्रेम कर रहे हैं। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरकार मुझे रोक रही है।

इधर एक अन्य महत्वपूर्ण घटनाक्रम में मुख्यमंत्री बीरेन सिंह शुक्रवार को राज्यपाल अनुसुइया उइके से मुलाकात करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि बीरेन सिंह हिंसा की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे सकते हैं।

राज्य में गुरुवार को हुई गोलीबारी में भी 3 लोगों की मौत हो गई थी। हिंसा में अब तक 131 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 419 लोग घायल हुए हैं। 65,000 से अधिक लोग अपना घर छोड़ चुके हैं। राज्य में आगजनी की 5 हजार से ज्यादा घटनाएं हो चुकी हैं।

Back to top button