PM से सवाल पर बवाल: राहुल गांधी ने पोस्टर ट्वीट कर दी चुनौती, मुझे भी करो गिरफ्तार
राहुल गांधी के ट्वीट के बाद कांग्रेस नेताओं ने इस पोस्टर को अपने सोशल मीडिया पर डीपी बना अभियान छेड़ दिया है।
नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल पूछे जाने वाले पोस्टर को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ने भी पोस्टर को ट्वीट किया है और चेतावनी दी है कि मुझे भी गिरफ्तार करो। राहुल गांधी के ट्वीट के बाद कांग्रेस नेताओं ने इस पोस्टर को अपने सोशल मीडिया पर डीपी बना अभियान छेड़ दिया है।
दिल्ली में ऐसे पोस्टर सामने आए थे जिन पर यह लिखा गया था कि मोदी जी बताओ कि हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेज दिया?
इसके बाद पुलिस ने कई केस दर्ज कर पोस्टर लगाने वाले लोगों को अरेस्ट करना शुरू कर दिया था। पोस्टर चिपकाने के मामले में 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने शनिवार बताया कि शिकायतों के आधार पर दिल्ली पुलिस ने विभिन्न जिलों में 17 एफआईआर दर्ज की गई हैं।
पुलिस की इस कार्रवाई की कड़ी आलोचना भी हुई थी। अब राहुल गांधी के खुलकर सामने आने के बाद यह मुद्दा और भी गर्मा गया है।