National

न्यू इंडिया का न्यू नाराः हर-घर बेरोज़गारी, घर-घर बेरोज़गारी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अध्यक्ष राहुल गांधी ने ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट का हवाला देते हुए मोदी सरकार पर बोला बड़ा हमला।

भोपाल (जोशहोश डेस्क) देश में लगातार बढ़ती बेरोजगारी को लेकर केंद्र की मोदी सरकार विपक्ष के निशाने पर है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अध्यक्ष राहुल गांधी ने ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट का हवाला देते हुए मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। राहुल गांधी ने भाजपा के चुनावी नारे ‘घर-घर मोदी, हर घर मोदी’ पर भी तीखा कटाक्ष किया है।

राहुल गांधी ने मंगलवार को ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के हवाले से प्रकाशित एक खबर को शेयर करते हुए लिखा कि मोदी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिनके मास्टरस्ट्रोक से देश के 45 करोड़ से ज्यादा लोग नौकरी पाने की उम्मीद छोड़ चुके हैं-

वहीं यूथ कांग्रेस के राष्टीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने देश में बेरोजगारी के साथ ही उद्योगपति गौतम अडानी के दुनिया के पांचवे सबसे अमीर शख्स बनने को जोड़ते हुए कटाक्ष किया है-

गौरतलब है कि ब्लूमबर्ग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक साल बीते पांच सालों में यानी 2017 और 2022 के बीच कुल श्रम भागीदारी दर 46% से घटकर अब 40% हो गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि लगभग 2.1 करोड़ श्रमिकों ने काम छोड़ा और केवल 9% योग्य आबादी को रोजगार मिला है साथ ही भारत में अभी 90 करोड़ लोग रोजगार के योग्य हैं और बड़ी बात यह है कि इनमें 45 करोड़ से ज्यादा लोगों ने अब काम की तलाश भी छोड़ दी है।

Back to top button