National

राकेश टिकैत पर हमला : पुलिस ने ABVP नेता समेत 16 लोगों को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) किसान नेता राकेश टिकैत के काफिले पर शुक्रवार को हुए हमले के बाद पुलिस आरोपियों की धर-पकड़ कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मामले में पुलिस ने अब तक एबीवीपी के कार्यकर्ता कुलदीप सिंह समेत 16 लोगों को गिरफ्तार किया है। राकेश टिकैत पर यह हमला तब हुआ था जब वे सावली में सभा करने के बाद बानसूर में सभा करने जा रहे थे।

राजस्थान के अलवर जिले के तातरपुर चौराहे पर कुछ लोगों ने स्वागत के बहाने किसान नेता राकेश टिकैत की गाड़ी रुकवाई थी और फिर हमला कर दिया था। उन पर स्याही फेंकी गई। इसके साथ ही उनकी कार के शीशे भी फोड़ दिए गए थे।

इस हमले के बाद राकेश टिकैत ने ट्वीट करके भाजपा पर आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि भाजपा के गुंडों ने उनके ऊपर हमला किया है। एफआईआर के मुताबिक, राकेश टिकैत के काफिले पर 33 लोगों ने हमला किया था। जिसके बाद अब तक 16 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

अशोक गहलोत ने भाजपा पर लगाया आरोप

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा है कि – अलवर में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत के काफिले पर बीजेपी के लोगों द्वारा हमला निंदनीय है। दोषिय़ों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button