National

टूलकिट गुब्बारे की निकली हवा, संबित पात्रा का ट्वीट मेनिपुलेटेड घोषित

संबित पात्रा ने एक टूलकिट को कांग्रेस का बताते हुए जो ट्वीट किया था अब ट्विटर ने उस ट्वीट को मेनिपुलेटेट मीडिया करार दिया है।

नई दिल्ली(जोशहोश डेस्क) भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा एक बार फिर हंसी का पात्र बन गए हैं। संबित पात्रा (Sambit Patra) ने एक टूलकिट को कांग्रेस का बताते हुए जो ट्वीट किया था अब ट्विटर ने उस ट्वीट को मेनिपुलेटेट मीडिया करार दिया है। भाजपा के लिए भी यह बड़ा झटका माना जा रहा है क्यूंकि भाजपा इस टूलकिट की दम पर यह आरोप लगा रही थी कि कांग्रेस कोरोना काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि खराब करने अभियान चला रही है।

संबित पात्रा के टूलकिट वाले टवीट को ट्विटर ने ही मेनिपुलेटेड यानी हेरफेर, चालाकी या धूर्तता वाला करार दिया है।

ट्विटर ने अपने पाॅलिसी सेक्शन में कहा कि हम ऐसे ट्वीट को मेनिपुलेटेड करार देते हैं जो तोड़ मरोड़ कर बनाया गया हो या धोखे से गढ़ा गया हो।

इससे पहले फैक्ट चेकर ऑल्ट न्यूज ने भी संबित पात्रा के दावे को गलत करार दिया था। ऑल्ट न्यूज ने अपनी पड़ताल में यह पाया था कि भाजपा द्वारा जिसे कांग्रेस की टूलकिट बताया जा रहा है वह एक जाली लेटरहेड पर बनाया गया दस्तावेज है।

इस टूलकिट पर दो दिनों से राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ था। हालांकि कांग्रेस ने पहले दिन ही इसे फर्जी करार दिया था। कांग्रेस ने इस पर आपत्ति जताते हुए भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, बीएल संतोष और केंद्रीय मंत्री स्मति ईरानी पर केस दर्ज किए जाने का आवेदन पुलिस को दिया है।

Back to top button