National

सत्ता की हनक: क्या गृहमंत्री अमित शाह पर भी कार्रवाई करेगा चुनाव आयोग ?

गृहमंत्री अमित शाह के डोर टू डोर कैंपेन में उड़ी कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां, विपक्ष ने उठाया सवाल।

कैराना (जोशहोश डेस्क) देश के गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को उत्तरप्रदेश के कैराना में गली गली घूमे। अमित शाह इस डोर टू डोर कैंपेन में बिना मास्क दिखाई दिए साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ते देखी गईं। इसके बाद विपक्षी दलों के साथ सोशल मीडिया पर भी सवाल उठ रहा है कि क्या चुनाव आयोग अब अमित शाह पर भी कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन की कार्रवाई करेगा?

उत्तरप्रदेश में पलायन के मुद्दे को लेकर सुर्खियों में रहे कैराना में अमित शाह ने घर घर दस्तक दी। उन्होंने भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की और पर्चे तक बांटे। इस दौरान अमित शाह ने मास्क नहीं पहने थे। सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर भी चुनाव आयोग के नियम-कायदों की जमकर अनदेखी हुई।

अमित शाह के इस इस डोर टू डोर कैंपेन की तस्वीरें और वीडियो सामने आते ही केंद्रीय चुनाव आयोग पर फिर सवाल उठने लगे। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि चुनाव आयोग के नियमों की अमित शाह स्वयं धज्जियाँ उड़ा रहे हैं तो अब क्या केंद्रीय चुनाव आयोग कार्यवाही करेगा? या अब सबको इसी शाह डोर टू डोर का मॉडल का पालन करना है?

कांग्रेस सोशल मीडिया के अमरजीत सिंह ने सवाल उठाया कि क्या केंद्रीय चुनाव आयोग की गाइडलाइंस भाजपा नेताओं पर लागू नहीं है-

भारतीय किसान यूनियन के रवि आज़ाद ने लिखा – दूसरों को ज्ञान बांटने वाले ना मास्क लगा रहे हैं और ना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं।अब काटो कौन काटेगा चालान अमित शाह का।

नोएडा में छतीसगढ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर कोरोना गाइडलाइन का मामला दर्ज होने का सवाल भी सोशल मीडिया पर उठा-

https://twitter.com/AayanshJaiHind/status/1485086887178301441?s=20

गृहमंत्री अमित शाह घर घर चुनाव प्रचार में चुनाव आयोग के निर्देश और कोरोना गाइड लाइन ध्वस्त होने को सत्ता की हनक भी बताया गया

गौरतलब है कि अमित शाह के कैराना में प्रचार का सियासी मायने भी तलाशे जा रहे हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा के कैराना से तत्कालीन सांसद दिवंगत हुकुम सिंह ने यहां से हिन्दुओं के पलायन का मुद्दा उठाया था। कैराना अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्र है। भाजपा ने इस बार हुकुम सिंह की बेटी मृगांका सिंह को मैदान में उतारा है।

Back to top button