हीरो का सियासी जीरो, सांसद सनी देओल की पिटी भद्द?
पंजाब के स्थानीय निकाय चुनाव के परिणाम आने के बाद अभिनेता से भाजपा नेता बने सांसद सनी देओल की भद्द पिट रही है।
चंडीगढ़ (जोशहोश डेस्क) पंजाब के स्थानीय निकाय चुनाव के परिणाम बुधवार सुबह से आने शुरू हो गए। जैसी उम्मीद जताई जा रही थी कांग्रेस ने इन चुनावों में धमाकेदार प्रदर्शन किया। चुनाव परिणामों के बाद सबसे ज्यादा भद्द तो अभिनेता से भाजपा नेता बने सांसद सनी देओल की पिट रही है।
दरअसल सनी देओल की संसदीय सीट गुरदासपुर में कांग्रेस ने भाजपा का सूपड़ा साफ कर दिया। गुरदासपुर नगर पालिका के 29 वार्डों में से सभी में कांग्रेस ने जीत दर्ज की। भाजपा का यहां खाता भी नहीं खुला। उसके प्रत्याशी एक सीट पर भी जीत दर्ज नहीं कर पाए।
किसान आंदोलन के दौरा सनी देओल उस समय सुर्खियों में आ गए थे। जब एक्टर दीपसिद्धू का लाल किले पर हुई हिंसा में कनेक्शन सामने आया था। उसके बाद सनी देओल ने दीपसिद्धू से किसी भी तरह के संबंध न होने का हवाला दिया था लेकिन दीपसिद्धू की सनी देओल के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो गई थीं।
सनी देओल के अलावा दीपसिद्धू की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के साथ भी तस्वीरें सामने आने से भाजपा की जमकर किरकिरी हुई थी।
गुरदासपुर के परिणामों के बाद सो मीडिया पर भी सनी देओल ट्रोल हो रहे हैं
भाजपा ने सनी देओल को गुरदासपुर से 2014 के लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाया था। सनी ने यहां कांग्रेस के मौजूदा सांसद सुनील जाखड़ को हराया था।
हालांकि इसके बाद सनी देओल गुरदासपुर में कम ही देखे गए यहां तक कि उनके लापता होने के पोस्टर तक गुरदासपुर में लगाए गए।
अब कांग्रेस ने सनी के इलाके गुरदासपुर में बड़ी जीत दर्ज कर सनी देओल के लिए और भी ज्यादा मुश्किलें खड़ी कर दी हैं।