उत्तराखंड के CM तीरथ सिंह रावत कोरोना पाॅजिटिव
नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) विवादित बयानों से चर्चित हो रहे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने स्वयं ट्वीट कर यह जानकारी दी और संपर्क में आए लोगों को सावधानी बरतने और सतर्क रहने को कहा।
तीरथ सिंह रावत ने ट्विटर पर लिखा- ‘मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं ठीक हूं और मुझे कोई परेशानी नहीं है। डॉक्टर्स की निगरानी में मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है। आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे निकट संपर्क में आये हैं, कृपया सावधानी बरतें और अपनी जांच करवाएं।
गौरतलब है कि तीरथ सिंह रावत मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद लगातार अपने बयानों को लेकर विवाद में रहे हैं। हाल ही में ज्यादा बच्चों और कोरोना को लेकर ही अमेरिका द्वारा भारत पर 200 साल राज करने के बयान पर उन्हें सोशल मीडिया में ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा था।