National

यूपी विधानसभा अध्यक्ष के बेलगाम बोल, महात्मा गांधी के कम कपड़ों की राखी सावंत से तुलना

वायरल वीडियो उन्नाव में आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन का बताया जा रहा है।

उन्नाव (जोशहोश डेस्क) उत्तर प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित का एक बेहद आपत्तिजनक बयान सामने आया है। एक वायरल वीडियो में वे महात्मा गांधी के कम कपड़ों की तुलना विवादास्पद अभिनेत्री राखी सावंत से करते नजर आ रहे हैं। बड़ी बात यह है कि वे यह संबोधन एक प्रबुद्ध सम्मेलन में दे रहे हैं और तथाकथित प्रबुद्धजन उनकी बात पर तालियां बजाते नजर आ रहे हैं।

वायरल वीडियो उन्नाव के एक कार्यक्रम का बताया जा रहा है। कार्यक्रम के अतिथि उत्तर प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष अपने संबोधन में कहते नजर आ रहे हैं कि ‘गांधी जी कम कपड़े पहनते थे, धोती ओढ़ते थे, गांधी जी को देश ने बापू कहा’ अगर कपड़े उतारने से कोई महान बन जाता तो राखी सावंत महान बन जाती।

वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया में तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं-.

हृदयनारायण दीक्षित को साहित्यकार, पत्रकार व कुशल राजनीतिज्ञ के रूप में जाना जाता है। वे प्रदेश सरकार में संसदीय कार्यमंत्री और पंचायती राज मंत्री भी रह चुके हैं। वे भाजपा में जिला अध्यक्ष से लेकर प्रदेश उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य, मुख्य प्रवक्ता और अन्य कई मोर्चों व प्रकोष्ठों में भी अलग-अलग पदों की जिम्मेदारी निभा चुके हैं।

Back to top button